टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी, लंबे-चौड़े पोस्ट में कही दिल की बातें

विराट कोहली ने घोषणा कर दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह सबसे वह छोटे फॉर्मेट की टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. हिंदी में पढ़िए- विराट का पूरा नोट, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

विराट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े रहेंगे.

विराट ने अंग्रेजी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है जिन्होंने टी20 टीम के कप्तान के तौर पर उनके सफर में सपोर्ट किया. साथ ही उन्होंने बताया है कि वह इस फैसले पर सभी करीबियों से चर्चा के बाद ही पहुंचे हैं. आइए जानते हैं कि विराट ने पोस्ट में क्या-कुछ लिखा है-

‘यह मेरा सौभाग्य रहा कि ना सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ टीम का नेतृत्व भी किया. मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के इस सफर में मेरा सपोर्ट किया.

मैं इनके बिना कुछ नहीं कर सकता था- टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हरेक भारतीय जिसने हमारी जीत के लिए प्रार्थना की.

यह समझते हुए कि वर्कलोड बेहद अहम होता है. अपने इसी वर्कलोड को पिछले 8-9 साल से लगातार संभालते हुए, तीनों फॉर्मेट में खेलना, 5-6 साल से लगातार कप्तानी करते हुए मैं यह मानता हूं कि मुझे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार होने में खुद को वक्त देने की जरूरत है. मैंने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी संभालते हुए टीम को अपना सबकुछ दिया है और मैं एक बल्लेबाज के तौर पर भविष्य में भी योगदान देता रहूंगा.’

जाहिर तौर पर, इस फैसले पर पहुंचने में मुझे काफी समय लगा. मैंने अपने करीबी लोगों से काफी चर्चा की. रवि शास्त्री, रोहित शर्मा जो कि टीम के अहम सदस्य हैं उनसे बातचीत के बाद ही मैंने यह फैसला लिया.

मैंने फैसला किया है कि यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह, सभी सेलेक्टर्स से भी मैंने इस पर चर्चा की है. मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय टीम की सेवा करना जारी रखूंगा.’

Leave a Comment