उर्फी जावेद ने अपनी पैंट खोल कराया फोटोशूट, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास, बोले- दीदी, आपकी चेन…

उर्फी जावेद अकसर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर लगभग रोजाना ही उनकी तस्वीरें सर्कुलेट होती हैं। उर्फी ने फिर एक ऐसा फोटोशूट करवाया है जिस पर वो ट्रोल्स हो गई हैं। एक यूजर ने उनकी फोटो पर लिख दिया चेन खुली की मेन। इसी तरह एक और ने लिखा, ” दीदी, आपकी चेन खुली है।” इस तरह की कमेंट्स से उनकी पोस्ट भर गई है।

उर्फी की चेन खुली
उर्फी ने पिंक कलर का टॉप पहना है। नीचे ब्राउन पैंट है जिसकी चेन खुली हुई है। उनकी हेयर स्टाइल देखेंगे तो पोनीटेल के साथ उन्होंने खुले बाल रखे हैं।

बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट में आई थीं उर्फी
उर्फी ने खुद किया है मेकअप
उर्फी ने ये फोटोज पोस्ट करते हुए बताया कि कोई कारण नहीं हैं फिर भी वो नाच रही हैं और उन्होंने इस फोटोशूट के लिए खुद ही मेकअप किया है।

बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट में आई थीं उर्फी
उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में आई थीं, उसके बाद से वो मीडिया से कभी गायब नही हुईं। उनकी नायाब ड्रेसेस हमेशा पपराजी को अपनी ओर खींच लेती हैं।

उर्फी जो पहनी हैं बन जाता है फैशन
उर्फी जावेद को फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या पहन रही हैं। वो जो पहनती हैं वही फैशन बन जाता है। चाहे एयरपोर्ट हो या कोई इवेंट, उर्फी जावेद जब भी बाहर दिखती हैं फोटोग्राफर्स उन्हें घेर लेते हैं और उसके बाद उनकी अनोखी ड्रेस तो आपको दिख ही जाती है।

Leave a Comment