तस्वीरें लेने के चक्कर में जल्दबाजी में पैंट पहनना भूल गईं कैटरीना कैफ, लोगों ने किये ऐसे-ऐसे कमेंटस

बॉलीवुड की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर में फोर्ट बरवाड़ा के सिक्स सेंस रिसॉर्ट में बड़े ही शाही अंदाज से शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया था।

शादी के बाद दोनों कलाकार अपने अपने काम में व्यस्त हो गए हैं। जहां विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं कैटरीना कैफ अपने नए प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही है। इसी बीच कैटरीना कैफ ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिस पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कैटरीना कैफ इस तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रही है, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ लॉन्ग स्वेटर पहने बैठी हुई है। कैटरीना ने बाल खुले किए हुए हैं और वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा कि, “होम स्वीट होम।”

Leave a Comment