इस समय इंटरनेट पर करण जौहर का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘डफली वाले’ गाने पर स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि करण जौहर ने स्टेज पर इस गाने पर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को साथ नचा डाला.
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का 50वां बर्थडे सेलिब्रेशन बी-टाउन सेलेब्स के लिए किसी बड़े फेस्टिवल से कम नहीं रहा. इस सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर करीना कपूर खान, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा, नीतू कपूर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर समेत काजोल तक इसका हिस्सा रहीं. करण जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के फ्रेंड्स का जमावड़ा लगा. हर कोई इस पार्टी का हिस्सा बना. अब करण जौहर की इस पार्टी के फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
इस समय इंटरनेट पर करण जौहर का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘डफली वाले’ गाने पर स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि करण जौहर ने स्टेज पर इस गाने पर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को साथ नचा डाला. नीतू कपूर ने भी इन्हें ज्वॉइन किया. हाथ में सभी ने डफली ली हुई थी और डांस से ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं. इस पार्टी की थीम ब्लिंग थीम रही. हर कोई व्हाइट-ब्लैक कोट-सूट या फिर ब्लिंग आउटफिट में नजर आया. करण जौहर ने खुद ग्रीन ब्लिंग कोट और ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.
इस पार्टी की खास बात यह रही कि काजोल और शाहरुख ने भी करण जौहर संग धमाकेदार डांस किया. इस दौरान के भी वीडियोज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं. करण और गौरी अच्छे दोस्त हैं. गोल्डन ड्रेस में गौरी का लुक काफी क्लासी था. करण की बर्थडे पार्टी में ढेरों बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. इस पार्टी में कई एक्स एक-दूसरे के आमने-सामने आए. रणवीर सिंह का एक और धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बार स्टेशन के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे हैं. एनर्जी और ग्लैमर का घोल पीकर पार्टी में सभी को एंटरटेन करते दिखाई दे रहे हैं.
करण जौहर ने सोसल मीडिया पर भी अपने बर्थडे पर खास अनाउंसमेंट की. उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट बताने के सात यह रिवील किया कि वह इसके बाद एक्शन फिल्म का निर्देशन करेंगे. करण जौहर की इस अनाउंसमेंट को सुनकर हर कोई एक्साइटेड हो उठा है. करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ रिलीज के लिए तैयार है. आजकल यह इसे के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं.