शादी के 6 साल बाद पत्नि की करा दी प्रेमी से शादी, लोग बोले जीत गया सच्चा प्यार

कहते हैं शादी के जोड़े आसमान से बनकर आते हैं और कितनी भी रूकावटें आयें जिसकी किस्मत में मिलना होता है वो आखिर मिलकर ही रहते हैं चाहे ज़माने की लाख रूकावटें आयें या उनके मिलने की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं हो

और कभी कभी ऐसे किस्से हमारे सामने आ जाते हैं जिन पर सहसा यकीन करना मुश्किल होता है या फिर ऐसा सिर्फ हमें हिंदी फिल्मों में ही देखने को मिलता है

जी हां कुछ ऐसा ही घटित हुआ है मध्य प्रदेश के शहर भोपाल में जिस पर एक बार आपको भी सुनकर विश्वास करना कठिन होगा लेकिन ऐसा हकीकत में घटित हुआ है

भोपाल केआनंद नगर क्षेत्र में एक शख्स ने पूरे 6 साल बाद अपनी पत्नि को तलाक देकर उसका विवाह उसके प्रेमी से करवा दिया है
जी हां सुनने में यह अविश्वसनीय लगता है लेकिन ऐसी घटना का साक्षी बना है भोपाल शहर

जानकारी के भोपाल के अनुसार आनंद नगर क्षेत्र में रहने वाले कपिल (परिवर्तित नाम) की शादी 6 साल पहले पड़ोसी शहर रायसेन की रहने वाली योगिता (परिवर्तित नाम) से हुई थी
शादी के कुछ दिन सब ठीक ठाक चला और इसी बीच उनकी एक प्यारी बेटी भी हो गयी जो अब 5 साल की है
इसी बीच कपिल को पता चला कि उसकी पत्नि का शादी से पूर्व एक प्रेमी रहा है और जिसके संबंध अभी भी उसकी पत्नि से हैं तो पहले उसने दोनों को समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन जब कपिल ने देखा कि सारी तरकीबें आज़माकर भी कोई हल न निकल पा रहा तो आखिर उसने खुद ही दोनों के रास्ते से हटने का फैसला कर लिया और अपनी पत्नि को बिना किसी शर्त के तलाक देकर उसकी शादी उसके प्रेेमी से करवा दी

इसी मसले पर अजय देवगन ऐश्वर्या राय और सलमान खान की एक फिल्म भी आ चुकी है जो काफी हिट रही थी
अब यह किस्सा फिल्म से निकल कर हकीकत में उतर आया है और लोग कपिल की दरिया दिली की सराहना कर रहे हैं साथ ही साथ कपिल ने उसके दहेज में मिला सारा सामान भी योगिता को वापस कर दिया है
अब लोग दुआ कर रहे हैं कि कपिल जैसे नेक दिल इंसान को भी कोई उसके जैसी नेक जीवन साथी का साथ मिल जाये और कपिल की ज़िंदगी में फिर से गुलजार हो जाये

Leave a Comment