सलमान खान ने किराए पर दिया अपना बांद्रा का फ्लैट, महीने का रेंट सुन उड़ जाएंगे होश

बॉलिवुड स्टार सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। सलमान खान के पास मुंबई में कई बड़ी प्रॉपर्टीज भी हैं। अभी सलमान अपनी ऐसी ही एक प्रॉपर्टी के चलते खबरों में हैं। दरअसल सलमान ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में अपने एक अपार्टमेंट को किराए दिया है। इस अपार्टमेंट का सलमान काफी मोटा किराया भी वसूल कर रहे हैं जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।

खबरों की मानें तो सलमान का यह लग्जरी अपार्टमेंट शिव स्थान हाइट्स में है। सलमान ने 14वें फ्लोर पर स्थिति 758 स्क्वेयर फीट में फैले इस फ्लैट को 95 हजार रुपये हर महीने के किराए पर दिया है। वैसे सलमान खुद भी बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं जो बांद्रा बैंडस्टैंड के पास में स्थित है।

‘मनी कंट्रोल’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान के इस फ्लैट का एग्रीमेंट 6 दिसंबर को ही हुआ है। इसमें यह भी बताया गया है कि सलमान के फ्लैट का यह एग्रीमेंट 33 महीने के लिए हुआ है। खबर है कि किराएदार ने एग्रीमेंट के साथ 2.85 लाख रुपये का डिपॉजिट भी जमा किया है।

सलमान के पास इसके अलावा भी कई प्रॉपर्टीज हैं। उन्होंने बांद्रा में ही अपने एक ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट को 8.25 लाख रुपये में किराय पर दिया है। यह ड्यूप्लेक्स मकबा हाइट्स पर 17वें और 18वें फ्लोर पर है। इस बिल्डिंग के मालिक बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी हैं। इसके अलावा सलमान खान के पास शहर से बाहर पनवेल में एक काफी बड़ा फार्म हाउस भी है। भले ही सलमान के पास इतनी प्रॉपर्टी है लेकिन वह खुद एक रूम के घर में रहते हैं।

Leave a Comment