राखी सावंत के पति रितेश का असली सच आया सामने किसी को उम्मीद ही नहीं थी

टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीते दो साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी शादी की तस्वीरें तो वायरल हुई थीं लेकिन तस्वीरों में से दूल्हा यानी उनके पति रितेश गायब थे. फिर खबर आई कि वह ‘बिग बॉस 14’ में आने वााले हैं, फिर नहीं आए. लेकिन अब ये लुका-छिपी का खेल खत्म हो गया है

बिग बॉस 15 में राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री हो चुकी है राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री के बाद घर में रोज एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है. ड्रामा क्वीन राखी और उनके पति ने मिल कर BB हाउस में टू मच फन कर रखा है. कभी पति-पत्नी की जोड़ी लोगों को हंसाते दिखती है, तो कभी लड़ाई करते दिखती है

बहुत से लोग हैं जो अभी भी रितेश और राखी सावंत के रिश्ते पर डाउट कर रहे हैं। दर्शक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं शो में उनके साथ आए रितेश सच में उनके पति हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैंस इसे लेकर कई सवाल उठा रहे हैं।

यहां तक कि वीकेंड पर शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनसे रितेश के बारे में कंफर्म करते हुए पूछा कि क्या वो सच में राखी के पति हैं. या फिर वो शो में आने के लिये किराये का पति लाई ढूंढ कर लाई हैं

वहीं शो में रितेश की एंट्री के बाद से ही तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। दरअसल, राखी सावंत ने अभी तक सोशल मीडिया पर शादी की कोई भी तस्वीर रितेश के साथ शेयर नहीं की है, जिसे सबूत के तौर पर लिया जाए। इसके साथ ही राखी सावंत के दोस्तों ने भी घर से बाहर आकर शादी के बारे में कोई बात नहीं की है।

शो में राखी और रितेश की केमिस्ट्री देख कर कहीं से नहीं लग रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं. वहीं अब कहा जा रहा है कि रितेश राखी सावंत के पति नहीं, बल्कि बिग बॉस हाउस में काम करने वाले कैमरामैन हैं.

हाल ही में ‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल पर रितेश को एक ट्वीट भी किया गया है. इस ट्वीट में लिखा है कि अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत का पति रितेश बिग बॉस टीम का कैमरामैन है.

रितेश ने घर में एंट्री के बाद बताया कि वह राखी से व्हाट्सएप के जरिए मिले थे। हालांकि, उनकी बताई गई बातों पर दर्शक भरोसा नहीं कर पा रहे हैं

Leave a Comment