रणवीर-दीपिका ने सरेआम खोला बेडरूम सीक्रेट, दीपिका हुई शर्म से पानी, बोले- दीपिका को बेड से उतरने नहीं…

कार्तिक ने दीपिका से पूछा कि वह बेड के कौन सी तरफ से नीचे उतरती हैं। इस पर अभिनेत्री पहले तो हंसने लगीं और फिर उन्होंने बताया कि वे बेड के दाहिने तरफ से नीचे उतरती हैं। रणवीर सिंह सामने आॅडियंस में बैठे थे। कार्तिक ने उनसे भी यही सवाल पूछा।

रणवीर सिंह के बेडरूम सीक्रेट आए सामने,दीपिका को नहीं करने देते ये काम
इस सवाल पर रणवीर पहले तो हंसने लगे और फिर बोले कि राइट और लेफ्ट तो तब होगा ना जब उसे बेड से नीचे उतरने दूं। उनका जवाब सुनकर दीपिका को एक बार तो शर्म आ गई और फिर हंसने लगीं। बता दें कि इससे पहले दीपिका ने बताया था रणवीर सिंह काफी देर तक शॉवर लेते हैं और टॉयलट में भी काफी लंबे वक्त तक रहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया था कि तैयार होने के लिए भी ज्यादा टाइम लगाते हैं।

Leave a Comment