राजकुमार की तरह होगा आर्यन खान का स्वागत, दुल्हन की तरह सजाया गया ‘मन्नत’, शाहरुख-गौरी ने 1 महीने नहीं खाया…

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन को करीब तीन हफ्ते के बाद जेल से रिहाई मिल चुकी है.

आर्यन के लिए इतने दिन काफी मुश्किल भरे रहें. वहीं मन्नत में भी सभी लोग बहुत ही ज्यादा दुखी थे. जैसे ही कोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर मुहर लगाई मन्नत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. गौरी और शाहरुखको उम्मीद थी कि उनका बेटा 29 अक्टूबर को घर वापसी करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. आर्यन खान अब 30 को मन्नत वापसी करेंगे. ऐसे में शाहरुख ने दुल्हन की तरह अपने आशियाने को सजवाया है…देखें तस्वीरें…
मन्नत में आर्यन खान का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा. ऐसे में आर्यन के चेहरे पर स्माइल लाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए शाहरुख खान और गौनी ने पूरी तैयारी कर ली है.
शाहरुख खान किस कदर खुश हैं उसका अंदाजा आप आज उनके घर को देखकर ही लगा सकते हैं. एक पिता के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि तमाम मुश्किलों के बाद उसका बच्चा घर वापसी कर रहा है.

शाहरुख खान और गौरी खान के मन्नत को ब्लू लाइट्स से सजाया जा रहा है. आप तस्वीरों में उसकी एक झलक देख सकते हैं.
शाहरुख खान का घर वैसे भी किसी महल से कम नहीं है. ऐसे में इस सजावट ने उनी मन्नत में और भी ज्यादा चार चांद लगा दिया है.
शाहरुख खान के मन्नत की सजावट अभी पूरी नहीं हुई है. आप देख सकते हैं छत पर चढ़ लोग मन्नत को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हुए हैं.
आर्यन खान जबसे गिरफ्तार हुए हैं तबसे कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरी खान ढंग से कुछ ना खा रही हैं ना पी रही हैं. गौरी बेसब्री से अपने बेटे का इंंतजार कर रही हैं.

Leave a Comment