रात को बाप ने बेटियों की धूमधाम से शादी की, और सुबह अपनी जान दे दी ,आखिर क्यों ?

एक पिता ने अपनी 2 लाडली बेटियों का धूमधाम से निकाह किया और बारात व मेहमानों की खूब आवभगत की और किसी को जरा सा भी भान न होने दिया कि उसके दिल में क्या पक रहा है
और दूसरे ही दिन उस बाप ने कुएं में कूदकर जान दे दी जिसने कुछ घंटो पहले ही अपनी बेटियां विदा की थीं

मामला तकरीबन 10 महीने पुराना है जिसको सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ताजा कर दिया गया है और दस माह पहले हुए इस घटनाक्रम की न्यूज कटिंग कई सोशल मीडिया यूजर्स की टाइमलाइन पर तैरने लगी है

घटना के अनुसार राजस्थान के कस्बे पलसाना में रहने वाले रजब उम्र 40 वर्ष यहां रहकर कबाड़े का काम करते थे
लेकिन लाकडाऊन के कारण तथा व्यापार में हुए घाटे के कारण उन पर 2 लाख का कर्ज हो गया था

और इसी बीच उनकी 2 बेटियों की सगाई हो गयी तथा शादी की तारीख भी आ गयी जिसकी तैयारी और सामान जुटाने के लिये रजब ने 5 लाख रूपया और कर्जा ले लिया और बढ़ते कर्ज तथा तकादो से परेशान होकर आखिर रजब ने अपना जीवन समाप्त कर लिया

जानकारी के अनुसार रजब ने अपनी बेटियों मुस्कान व शहनाज़ की शादी के खर्च के लिये 5 लाख रूपया कर्जा ले रखा था
और अक्सर वो अपनी बीवी से कहा करता था कि बस बेटियों की विदाई हो जाये तो बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी से मुक्त हो जाऊंगा

शादी की रात तक सबकुछ ठीक ठाक था तथा रजब के इरादों की किसी को भनक तक न लगी
और सुबह होते ही रजब ने घर पे चाय पी और बाहर निकल गया
और एक सूखे कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी

कुएं के पास से गुजरने वाले लोगों ने जब कुएं से किसी के चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो पुलिस को बुलाया गया
और पुलिस ने आकर कुएं में उतरने वाले शख्स को बुलाया और जब वो कुएं के अंदर उतरा तो कुआं पूरा सूखा हुआ था

और रजब उसमे पड़ा हुआ कराह रहा था
रजब को कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसी बीच में ही उसका दम निकल चुका था

इस घटना को घटे 10 महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन आज फिर से इस घटना की न्यूज कटिंग वायरल होने लगी है और लोग दहेज के लिये इस सब को जिम्मेदार मानकर दहेज जैसी बुराई समाज से मिटाने की मांग उठाने लगे हैं

Leave a Comment