राजकुमार राव ने पत्नी की पर्सनल फ़ोटो की शेयर,लोगो ने किए गन्दे कमेंट,करनी पड़ी डेलीट….

आज कल सोशल मीडिया का बुखार सभी के दिमाग मे इतना हावी हो गया है कि वो सोसल मीडिया पर अपना नाम बनाने के लिए नए नए तरीके अपनाते है कोई गाना उल्टा हो कर गाता है तो कोई बुर्ज खलीफा पर धूम मचाता है लेकिन सोशल मीडिया पर छाए रहना चाहता है आज हम आपको राजकुमार राव की एक फोटो दिखाने जा रहे है

जिन्होंने अपनी पत्नी की ऐसी फ़ोटो शेयर कर दी जो उनके यूज़र्स को केसी लगी ये तो उन्हें ही पता है क्योंकि उन्होंने थोड़ी देर बाद उसे डिलीट कर दी अब कु की पता ना । राजकुमार ने एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. उन्होंने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा था-

शीशा और शीशे में तस्वीर. इस फोटो में पत्रलेखा व्हाइट कलर की ड्रेस पहने पोज देती नजर आ रही थीं वहीं राजकुमार शीशे में ये सेल्फी ले रहे थे. पत्रलेखा का ये पोज देखने में अटपटा लग रहा था. जिसकी वजह से इस फोटो का यूजर्स मजाक उड़ाने लगे थे

शायद राजकुमार ने उम्मीद नहीं की थी इस तस्वीर पर इतने भद्दे कमेंट्स आने लगेंगे. जिसकी वजह से उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. उन्हें यूजर्स के कमेंट्स पसंद नहीं आए जिसकी वजह से उन्होंने इस पोस्ट को ही डिलीट कर दिया है.बता दें कि राजकुमार का ये इस साल का पत्रलेखा को लेकर पहला पोस्ट है.

इससे पहले उन्होंने पत्रलेखा के साथ पिछले साल दिंसबर में ही पोस्ट किया था. उस फोटो में दोनों मिट्टी में खेलते हुए एंजॉय कर रहे थे. फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा था, ‘तुम मेरी दोस्त हो, मेरे प्यार हो, मेरा दिल हो और मेरे लवर हो.’ ये पोस्ट राजकुमार ने पत्रलेखा के साथ शादी के 1 महीने पूरे होने पर किया था.

राजकुमार की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लास्ट फिल्म हम दो हमारे दो में नजर आए थे. इस फिल्म में राजकुमार के साथ कीर्ति सेनन लीड रोल में थे. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. अब राजकुमार फिल्म बधाई दो में नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में राजकुमार के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में भूमि, लेस्बियन का किरदार निभा रही हैं.

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म लव या अरेंज मैरिज नहीं, बल्कि ‘लैवेंडर मैरिज’ पर आधारित है. हम में से कई लोग होंगे, जिन्होंने शायद ये शब्द पहली बार सुना होगा. चलिये आज आपको बताते हैं कि आखिर ये ‘लैवेंडर मैरिज’ है क्या और समाज में इसका क्या महत्व है. असल में हमारी सोसायटी में गे और

लेस्बियन के प्यार को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है. इसलिये अधिकतर लोग खुल कर गे या लेस्बियन होने की बात नहीं कुबूल पाते हैं.घर और समाज के दवाब में आकर जब कोई गे लड़का और लेस्बियन लड़की आपस में शादी करते हैं, तो इसे लैवेंडर मैरिज कहा जाता है।

Leave a Comment