बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर में शुमार नोरा फतेही के डांस मूव्स से कौन वाकिफ नही है । जो उनके डांस को एक बार देखता है तो देखता ही रह जाता है । वह अगर किसी महफ़िल में डांस करने लगे तो शमा बंध जाता है या यूं समझ लीजिए वह अपने डांस की अदाओं से अंत तक लोगो हिलने नही देती कोई उनके डांस को अधूरा छोड़कर नही जा सकता । वह डांसिंग क्वीन है ऐसा समझ लीजिए ।
एक कलाकार को अपनी काबलियत दिखाने के लिए बहुत सी परफॉर्मेंस देना होती हैं । कई बार उन्हें अपनी काबलियत पब्लिक में भी दिखानी होती है । ऐसा ही कुछ तरीका नोरा फतेही कर रही थी वह पब्लिक में अपने डांस मूव्स दिखा रही थी कि तभी वह opps मोमेंट का शिकार हो गयी । ऐसा उनके साथ पहली बार नही हुआ है वह इस से पहले भी जिम और डांस स्टेज पर शिकार हो चुकी है ।
वह पब्लिक में वन पीस ड्रेस में परफॉर्मेंस कर रही थी जिसमे उनका घेर थोड़ा खुला हुआ था । वह गोल गोल घूम रही थी कि तभी अचानक से वह तेज़ी से घूमी और उनके वह कपड़े दिख गए जो नही दिखने चाहिए थे । उन्होंने काफी सम्भालने की कोशिश की लेकिन वह अपने कपड़ों पर कंट्रोल नही कर पाई और घटना कैमरे में कैद हो गयी और वीडियो जल्द ही सब जगह छा गयी ।
नोरा फतेही के अलावा भी बहुत सी एक्ट्रेस उप्पस मोमेंट का शिकार हो गयी है जिनकी खबरे मीडिया में छाई रहती हैं । जैसे करीना कपूर, श्रद्धा कपूर, सनी लियोन और भी बहुत हैं । ये कोई नई बात नही है ये सब अनायास ही हो जाता है और मीडिया में खबर बन जाता है ।