नोरा फतेही ने जलपरी बन पोस्ट की फोटो लोग बोले काश ये जलपरी मेरे जाल में फंस जाए

नोरा फतेही और मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा गोवा में दोनों की एक साथ कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है इन तस्वीरों ने इनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे दी है. इस फोटो में दोनों को एक दूसरे में ही खोए हुए देखा जा रहा है.

इसी बिच नोरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर जलपरी की पोषक पहनकर कुछ तसवीरे पोस्ट की है जिस पर यूजर्स नोरा फतेही को इस रूप में देखकर ट्रोल कर रहे हैं. तो कई लोगों को नोरा का यह लुक काफी पसंद आ रहा है

फोटो में, नोरा फतेही चमचमाते पानी में डूबी हुई और कई रंगों से भरी पोशाक पहने नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा, “वह कहते हैं कि जब तक तुम मेरे समंदर में रहोगे, तुम्हें मेरे रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे.

नोरा की ये फोटो देख यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “यह वाली मछली कहां मिलेगी?” एक और यूजर ने लिखा, “आज से मुझे फिश पसंद है.” वही एक यूजर ने लिखा काश ऐसे जलपरी मेरे जाल में फंस जाये

दूसरे फोटो में नोरा को जलपरी के लुक में पानी में बैठे देखा जा रहा है. वहीं गुरु उनके पास रखे एक पेड़ के तने पर बैठकर उनकी आंखों में आंखें डाले उन्हें देख रहे हैं

गुरु ने इस फोटो संग कैप्शन में लिखा, ‘मेरी मरमेड रानी.’ बता दें कि ये नोरा का ये मरमेड लुक उनके नए म्यूजिक वीड‍ियो के लिए है इससे पहले नोरा और गुरु ने ‘नाच मेरी रानी’ म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट हुआ था

Leave a Comment