नये हाट अंदाज में फैंस का दिल लूटने आ गयीं हैं कियारा और मलाइका

स्टाइल आयकान मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और फैशनेबल सेंस के लिये जानी जाती हैं
वहीं कियारा आडवाणी वर्तमान में युवाओं की सबसे पापुलर अभिनेत्री बनी हुई हैं और अपनी फिल्मो से ज्यादा अपने स्टाइल और अपनी आकर्षित चेहरे के लिये जानी जाती हैं

मलाइका अरोड़ा और कियारा आडवाणी को मुंबई में आउटिंग करते हुए देखा गया। पैपराज़ी ने डॉगी को सैर कराते हुए मलाइका को कैप्चर किया,जबकि कियारा को उनकी डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया। दोनों ग्लैमर क्वीन अपने लुक से फैन्स के होश उड़ाती नजर आईं।

अर्जुन कपूर को डेट कर रही मलाइका ने अपने आउटिंग के लिए लाइट ब्लू कलर प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद आकर्षक लग रहीं थीं

जहां तक ​​कियारा की बात है, तो उन्होंने आउटिंग के लिए एक ट्रेंडी और स्ट्रीट रेडी आउटफिट चुनी। कियारा ने डार्क पर्पल कलर की स्ट्रैपी स्पोर्ट्स ब्रा पहनी थी और उसमें अपनी टोन्ड मिड्रिफ को फ्लॉन्ट किया। कियारा ने इसके साथ मैचिंग लोवर और कमर पर एक व्हइट क्रॉप जैकेट को बांधा हुआ

मलाइका अरोड़ा जहां अपने कैरियर से ज्यादा अपनी निजि ज़िंदगी के उतार चड़ाव, पहले अरबाज के साथ अनबन फिर तलाक, फिर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप और समय समय पर दिये जाने वाले अपने बयानों के लिये मशहूर हैं

कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय मे ही युवाओ के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है और उनकी फैन फालोविंग भी काफी लंबी है, कियारा अपनी स्माइल और अपनी अदाकारी से बॉलीवुड की टाप की अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं

Leave a Comment