मुंबई में जन्मे कीवी के स्पिनर एजाज की फिरकी के आगे घूमी टीम इंडिया, तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अनिल कुंबले ने जब पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए, तो शायद ही किसी ने सोचा था कि कुछ साल बाद ही ऐसा नजारा फिर देखने को मिल सकता है.

लेकिन ऐसा हो चुका है. दिलचस्प बात यह कि जो रिकॉर्ड भारतीय टीम की ओर से बनाया गया था, वह भारत के खिलाफ ही दोहराया गया अपने जन्मस्थान में टेस्ट मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इस मौके और खास बना दिया है.

एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले और जिम लैकर की बराबरी कर ली है एजाज पटेल ने पहली पारी में 48 ओवर गेंदबाजी की. एजाज ने भारतीय पारी के लगभग आधे ओवरों में गेंदबाजी की. पूरे कीवी बॉलिंग अटैक में भारतीय टीम के लिए एजाज पटेल खतरा नजर आए थे

एजाज का यह सातवां टेस्ट मैच है. इससे पहले वे कानपुर टेस्ट में भी खेले थे लेकिन वहां अपनी फिरकी का ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन मुंबई में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रखा हुआ था. एजाज न्यूजीलैंड के लिए एशिया में सबसे ज्यादा विकेट हॉल हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं

पहले दिन में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय भारत के पक्ष में काम कर रहा था क्योंकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी।

एजाज पटेल का शिकार होने से पहले गिल ने 44 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन इसे बड़ी इनिंग में बदलने में असफल रहे। चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके। इस बीच कप्तान विराट कोहली उसी ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए।

बता दे की एजाज का मुंबई से अलग की लगाव लगता है. उनका जन्म भी इसी शहर में हुआ था. एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में ही हुआ था. जब वह आठ साल के थे तब उनका परिवार न्यूजीलैंड जाकर बस गया था और तब से वह इसी देश के वासी हैं

Leave a Comment