मिया खलीफा ने पति से नाता तोड़ बॉयफ्रेंड को किया जबदस्त अंदाज में किस, तस्वीरें देख फैंस बोले, ‘मजा आ गया’…

मियां खलीफा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैंl पहली तस्वीर में दोनों को दिलकश अंदाज में किस करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं उन्होंने दो वीडियो भी शेयर किए हैंl इसके अलावा वह खुद की तस्वीरें भी लेती नजर आ रही हैl तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए मियां खलीफा ने लिखा है, ‘आनंद जाए कार्टेज और मैंने फ्लाइट मिस कर दी हैल

गौरतलब है कि मियां खलीफा ने इसके पहले अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से जुलाई में अलग होने की घोषणा की थीl उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात के बारे में बताया थाl उन्होंने लिखा था, ‘हमने हमारी शादी को सफल बनाने के लिए सारे प्रयास किए लेकिन 1 साल के बावजूद हमें लगता है हमारे रास्ते अलग हैंl’ मियां खलीफा ने यह भी कहा, ‘हम एक दूसरे का हमेशा सम्मान करते रहेंगेl’

मियां खलीफा इंटरनेशनल स्तर पर काफी लोकप्रिय हैंl वह कई मॉडलिंग असाइनमेंट में भी नजर आ चुकी हैl भारत में वह किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में थी, जब उन्होंने किसानों के पक्ष में ट्वीट किया थाl हालांकि उनपर यह आरोप भी लगा था कि वह ‘टूल’किट ”गैं’ग’ का हिस्सा है और उन्होंने ऐसा करने के लिए काफी पैसा लिया था ताकि वह इस आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जा सकेl इसके लिए मियां खलीफा को जमकर ट्रो’ल किया गया था।

Leave a Comment