देखिए 25 तस्वीरें जो साबित करती है कि “मर्द हमेशा मर्द ही रहेंगे”

कुछ लोगो को शायद ये “Men will always be men” वाली बात खराब लग सकती है मगर मैं बता दू की ये बात बहुत सी चीजें देखने के बाद कही गई है। कुछ ऐसी आदतें होती है जो एक इंसान चाह कर भी नहीं बदल सकता, और ये चीजें औरतों और मर्दों दोनो पर लागू होती है। जैसे की एक सुंदर महिला सामने से गुजर रही हो और कोई मर्द उसे पलट कर देखे ना, ऐसा होना लगभग नामुमकिन है।

जैसे जैसे जवानी चढ़ती जाती है वैसे वैसे औरतों और मर्दों दोनो में कुछ बदलाव आने लगते है, शारीरिक और मानसिक दोनो तरीके से विकास होता है। और इसी बदलाव की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई।

“मेन विल ऑलवेज बी मेन” के इस कलेक्शन में सिर्फ मर्द ही नही कुछ बच्चे भी शामिल है, जिन्हे देख कर आप इसका अंदाजा लगा सकते है की जवानी में वो कैसे बनेंगे।

तो आइए देखते है “मेन विल ऑलवेज बी मेन” के कलेक्शन की 25 तस्वीरें:
नम्बर-1. पहली तस्वीर है एवेंजर्स की, जिसमे थौर और लोकी चाह कर भी खुद को नही रोक पाए

Via: About2all.com

नम्बर-2. किसे पता था की जनरल स्टोर में खरीदारी करते करते चीज़ों को परखते हुए ये 2 आदमी इस तरह कैमरे में कैद हो जायेंगे।

3. ये तस्वीर लोगो को ये दिखाने के लिए काफी होगी की किस तरह लगभग हर मर्द की पसंद एक ही होती है।

4. अगर मर्द होने का कोई टेस्ट होता तो शायद ये तीनों उस टेस्ट में पूर्ण अंक से पास होते।

5. वैसे तो बराक ओबामा एक आदर्श पति है मगर कुछ चीजें ऐसी है जहां वो चाह कर भी खुद को नही रोक सकते।

6. बच्चे हो चाहे बूढ़े, आदतें नही बदलती।

7.मारिया सारापोवा के इस अवसर पर पास होने की किसे पड़ी है।

8. अगर ये लड़की इस लड़के की गर्लफ्रेंड हुई तो इस वक्त ये लड़का सोच रहा होगा की कितना खुशनसीब हूं मैं…

9. अगर इस तस्वीर को इसकी बीवी ने देख लिया होगा तो शायद जल्द ही इसका तलाख हो गया होगा।

10. बेशक इस वक्त सीन कॉम्बस ने जेसिका बील की जमकर तारीफ की होगी।

11. अगर आपको एक परफेक्ट सेल्फी की झलक देखने है तो शायद आपके लिए ये परफेक्ट उदाहरण है।

क्या अब भी आप ही कहेंगे की “Men will always be men” वाली कहावत गलत है।

Leave a Comment