साल 2022 शुरू हो चुका है और सभी ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया. फिल्मी सितारे भी लगातार नए साल की शुरुआत करते हुए अपनी कई फोटोज शेयर कर रहे हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी कहां किसी से पीछे रहने वाली हैं. उन्होंने अब अपना एक बेडरूम वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल होने लगा है.
इस वीडियो में मलाइका सोकर उठते हुए नजर आ रही हैं. वह इसमें रजाई में ही लेटी हुई दिख रही हैं. मलाइका ने अंगड़ाई लेते हुए इस वीडियो को शूट कियाा है.वह कैमरे को देखते हुए एक प्यारी सी स्माइल देती हैं और फिर चेहरे पर हाथ रखकर सो जाती हैं. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘गुड मॉर्निंग 2022.’
अब मलाइका का ये सिंपल सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. फैंस इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, कुछ ही घंटों में इस पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो में यूजर्स ने मिले-जुले कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने उन्हें नए साल की बधाई दी है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘नए साल पर सुबह-सुबह तो उठकर ईश्वर का नाम लेना चाहिए उसके बाद कुछ करो.’
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मलाइका गौरतलब है कि मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगभग हर दिन फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी झलकियां पोस्ट करती रहती हैं. खासतौर पर मलाइका अपनी फिटनेस और स्टाइलिस वीडियोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.