मां से बिछड़ा बच्चा 33 साल बाद अचानक आ गया सामने, जानिए क्या है कहानी

कई बार ऐसा होता है कि लोग रास्ता भटक जाते हैं या उनकी मानसिक स्थिति कमजोर हो जाती है और वे अपने घर परिवार से दूर हो जाते हैं। लेकिन वे लंबे समय बाद कभी-कभार अपने घर पहुंच भी जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है जब एक शख्स अपनी मां से चार साल की उम्र में बिछड़ गया था और 33 साल बाद अचानक अपनी मां के सामने आ गया। इसके बाद वह हुआ जो देखने लायक था।

दरअसल, यह घटना चीन के हेनान प्रांत की है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम ली जिंगवेई है जो 33 साल पहले चार साल की उम्र में किडनैप हो गए थे। किडनैपिंग के बाद इस बच्चे को किसी के हाथों बेच दिया गया और वह वहीं रहने लगे थे। उसके घर वालों ने और मां ने भी उम्मीद छोड़ दी कि वह शायद ही अब लौटकर आएंगे।

Leave a Comment