बॉलीवुड की क्वीन से कॉ’न्ट्रोव’र्सी क्वीन बनीं कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंगना कह रही हैं कि उन्हें अ’जा’न की आवाज बहुत पसंद है. कंगना का ये वीडियो पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कह रहे हैं कि ये आ’जा’दी’ से पहले वाली कंगना है जो बड़े समझदारी वाली बयान दे रही हैं. दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि भारत को 1947 में आ’जादी के नाम पर भीख मिली थी, देश को असली आजादी तो 2014 के बाद मिली. कंगना के इस बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
कंगना रनौत का ये बयान उस वक्त का बताया जा रहा है जब सिंगर सोनू निगम ने अजान को लेकर ट्वीट कर कहा था कि लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अ’जा’न से नींद खराब होती है. उन्होंने कहा था कि वो इस धा’र्मिक कट्ट”रता को क्यों बर्दाश्त करें, उन्होंने ये भी कहा था कि लाउडस्पीकर से अजान देना सरासर गुं’डाग’र्दी है. सोनू निगम के बयान पर जमकर वि’वा’द हुआ था. उस वक्त अ’जाम को लेकर जब कंगना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था उन्हें अ’जान की आवाज बहुत पसंद है. वीडियो में दिख रहा है कि कंगना बड़ा नपा-तुला सा और बेहद सटीक जवाब दे रही हैं.
कंगना रनौत का ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है जब उनके एक के बाद एक बयान वि”वाद की वजह बन रहे हैं. हाल ही में कंगना ने एक और बयान देकर वि’वा’द खड़ा कर दिया है जिसको लेकर सि’ख समा’ज काफी नाराज है. कंगना ने कहा था कि दक्षिण भारतीय उत्तर भारतियों द्वारा भेदभाव महसूस करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारतीय सिखों को पूरे भारत में भेदभाव महसूस होता है इसलिए वो अलग देश खा’लि’स्तान चाहते हैं. यही नहीं कंगना ने ये भी कहा कि पंजाबी हिं’दु”ओं को लगता है कि सि’ख उन्हें दबा रहे हैं या उन्हें नजरअंजाद कर रहे हैं.