इस वक़्त चहु ओर सिर्फ एक ही शादी की चर्चा है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ बहुत दिन तक तो लगता रहा ये मात्र एक अफ़वाह है लेकिन इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करके विक्की-कैटरीना ने सबको चौका दिया । अगर इस शादी में विक्की और कैटरीना के बाद लोगो ने जिसकी सबसे जाएदा चर्चा की तो वो थे बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान । वहीं विक्की और कैटरीना की शादी में मीडिया के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा हुआ था ।
इसकी बड़ी वजह ये थी कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी की वीडियोग्राफी किसी एक OTT प्लेटफॉर्म को बेच दी है । इस वजह से वीडियो कहीं दिखाई नही दे पा रही है । वहीं जो उनकी शादी के चंद फ़ोटो मीडिया में तैर रहे है वह विक्की और कैटरीना के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किए गए हैं ।
इन सब बातों को किनारे करके चलिए ज़रा एक नज़र सलमान खान के गिफ्ट पर डाल लेते हैं सुना जा रहा है कि सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रैंड कैटरीना को तोहफे में 3 करोड़ की रेंज रोवर FOUR व्हीलर गिफ्ट की है । वही रणबीर कपूर का भी गिफ्ट करोड़ो का हैं, जिसकी वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं ।
कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में लांच करने का श्रेय भी सलमान खान को दिया जाता है । क्योंकि उन्ही की वजह से वह बॉलीवुड की बुलंदियों को छू पाई है । और फिर उन्होंने कई अभिनेताओं के साथ मूवीज को किया और बेहतरीन नाम कमाया ।