कंगना ने किया खुलासा, अगर अवार्ड फंक्शन में करन जौहर मिल जाते तो फिर क्या करतीं वो करन के साथ?

कंगना रनौत का बालीवुड में एक अलग मुकाम है अभी हाल ही में उनको राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवार्ड दिया गया है और उससे पहले भी कंगना काफी सारे पुरस्कार जीत चुकी हैं
लेकिन पिछले कुछ समय से कंगना रानावत अपनी रील लाइफ से ज्यादा अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं
जहां सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद कंगना खुलकर नेपोटिज़्म के खिलाफ मुखर हो चुकी हैं तथा इसी कड़ी में फिल्म निर्माता करण जौहर को बालीवुड माफिया तक बोल चुकी हैं

बॉलीवुड क्वीन यानी कंगना रनोट इंडस्ट्री की उन स्टार्स में से हैं जो न सिर्फ अपने फिल्मों के लिए बल्कि अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पद्मश्री अवॉर्ड पाकर कंगना काफी खुश नजर आईं। वहीं कंगना के अलावा फिल्म मेकर करण जौहर को भी इस सम्मान से नवाजा गया। वहीं बुधवार को अवॉर्ड सेरिमनी में कंगना करण जौहर को खोजती नजर आईं लेकिन वह उन्हें नहीं मिले। ये बात सुनकर आपको झटका जरूर लगा होगा किय कंगना आखिर करण को क्यों खोज रहीं थीं। आखिर उन्हें करण से क्या बात करनी थी।

कंगना रनौत ने Times Now Summit को इंटरव्यू दिया। इस दौरान कंगना ने हमेशा की तरह ही काफी बेबाक अंदाज में बातचीत की। इंटरव्यू में खास बात ये रही कि कंगना ने करण जौहर को लेकर भी बात की। कंगना ने कहा, ‘मेरी और करण की सेरिमनीज अलग-अलग वक्त पर थीं। मुझे लगता है कि उन्होंने यानी आयोजकों ने मेरा और करण का टाइम अलग रखने पर पूरा जोर दिया होगा। मैंने करण को आसपास खोजने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं मिले।

इसी इंटरव्यू में जब कंगना से जब पूछा गया कि अगर वह करण जौहर से मिलतीं तो क्या बात करतीं? इस पर कंगना ने कहा,

‘क्यों नहीं, मतभेद हो सकते हैं, झगड़े हो सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप साथ-साथ शांति से रहने में यकीन नहीं करते। मैं सभी तरह के लोगों के साथ रहने पर भरोसा करती हूं। मैं उनसे बात जरूर करती।’

कंगना के बालीवुड कैरियर की बात करें तो वो काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है, उनकी पहली मूवी गैंग्सटर से उनके अभिनय को काफी प्रशंसा मिलना शुरू हो गयी थी फिर उन्होने फैशन, तथा तनु वेड्स मनु में भी काफी तारीफें बटोरीं, अभी हाल में उन्होंने तेजस मूवी की शूटिंग पूरी की है और बहुत जल्द रूपहले पर्दे पर फिर से अपने जलवे बिखेरने वाली हैं..

Leave a Comment