शहनाज़ गिल आज एक जाना पहचाना नाम है, बिग बास से मशहूर हुई शहनाज गिल के साथ आम जनता और फैंस की संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं
शहनाज़ जो पहले हर समय हंसती खिलखिलाती और मस्ती करती हुई दिखायी देती थीं वो शहनाज उनके करीबी सिध्दार्थ शुक्ला के देहांत के बाद काफी गुमसुम रहने लगी हैं और वो पुरानी शहनाज कहीं गायब हो गयी है
शहनाज पिछले दिनों एक अनाथालय में देखी गयीं थीं और वहां के बच्चों के साथ काफी समय बिताकर वापस आयीं थीं
अब बहुत समय बाद शहनाज गिल का हंसता हुआ चेहरा फैंस के सामने आया है जिसको देखकर उनके फैंस के चेहरों पर भी सुकून आया है
सिद्धार्थ के निधन के बाद से सिंगर शहनाज गिल अपने माता-पिता के घर पंजाब में समय बिता रही हैं। इसी बीच उनके भाई शहबाज गिल ने अपनी बहन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की है। जिसे देख फैंस काफी खुश है। तस्वीरों में भाई-बहन की खास बान्डिंग देखी जा सकती है। हालांकि फैंस ‘बिगबॉस’ के घर से ही दोनों की खट्टी-मीठी नोकझोंक से वाकिफ हैं। इस दौरान येलो रंग के स्वेटर और डेनिम के साथ शहनाज काफी सिम्पल और कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने भाई को गले लगाया हुआ है। फोटो में शहबाज काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं। ब्लैक गॉगल के साथ उन्होंने ब्लू कलर की फॉर्मल शर्ट और डेनिम पहन रखी है
उल्लेखनीय है कि दिवंगत अभिनेता सिध्दार्थ शुक्ला शहनाज के साथ उनके भाई शेबाज के भी काफी अच्छे दोस्त थे और दोनों की आपस में काफी अच्छी बांडिंग थी
सिध्दार्थ शुक्ला का कुछ समय पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था जिसके बाद शहनाज गिल काफी टूट गयी थीं
शहनाज गिल और सिध्दार्थ शुक्ला की दोस्ती बिग बास शो के दौरान ही परवान चड़ी थी और दोनो अक्सर वक्त साथ बिताया करते थे
दोनों की दोस्ती बिग बास के घर से बाहर आने के बाहर आने भी जारी रही और दोनों की जोड़ी Sidnaaz के नाम से मशहूर थी
शहनाज के कैरियर की बात करें तो हाल ही में शहनाज गिल ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना डेब्यू किया है जहां उन्होने दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म “हौसला रख “में मुख्य किरदार निभाया है
इस फिल्म को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था जिसने काफी अच्छी कमाई करी
साथ ही मूवी को देश विदेश के 50 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जहां मूवी ने 50 करोड़ से अधिक का कोरोबार किया
जो कि किसी भी पंजाबी मूवी द्वारा एक बेहतरीन प्रदर्शन कहा जा सकता है
शहनाज गिल सिध्दार्थ के निधन के बाद काफी डिस्टर्ब हो गयीं थीं जिस कारण फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पायीं लेकिन उसके बाद भी मूवी ने बाक्स आफिस पर धूम मचा दी