आपको बता दें कि आने वाली 6 फरवरी से वेस्टइंडीज और इंडिया क्रिकेट टीम के बीच में मुकाबला होने जा रहा है जिसमें टीम इंडिया ने अपने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है और इस टीम में कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं तथा कई दिग्गजों को आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही कुलदीप यादव की एक बार फिर से टीम इंडिया में एंट्री हो गई है.आखिरी बार कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) श्रीलंका दौरे पर साल 2021 में भारत के लिए खेले थे. उस टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे थे।
ODI squad: Rohit Sharma (Capt), KL Rahul (vc), Ruturaj Gaikwad, Shikhar, Virat Kohli, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Deepak Hooda, Rishabh Pant (wk), D Chahar, Shardul Thakur, Y Chahal, Kuldeep Yadav, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Mohd. Siraj, Prasidh Krishna, Avesh Khan
— BCCI (@BCCI) January 26, 2022
कुलदीप यादव अब अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद खेलने के लिए तैयार है. पिछले काफी दिनों से वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बैंगलोर में अपने फिटनेस पर काम कर रहे थे. कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के बारे में अगर दो साल पहले की खबरें पढ़ें तो यह कहा जाता था कि ये जोड़ी भारत के स्पिन डिपार्टमेंट में लंबे समय तक रहने वाली है।
Jasprit Bumrah, Mohd. Shami have been rested from the series.
KL Rahul will be available from 2nd ODI onwards.
R Jadeja is undergoing his final stage of recovery post his knee injury and will not be available for the ODIs and T20Is.
Axar Patel will be available for the T20Is.— BCCI (@BCCI) January 26, 2022
लेकिन आखिरकार ये सब सिर्फ खबरें ही साबित हुईं. विराट कोहली की कप्तानी में कुलदीप यादव को बहुत ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. टीम इंडिया में रहते हुए भी उनको ज्यादातर मैदान के बाहर ही बैठे हुए पाया गया।
क्रिकेट के गलियारों में इस तरह की बातें बहुत सुनने को मिलती हैं कि कुलदीप कभी भी विराट कोहली की गुड बुक्स का हिस्सा नहीं रहे. विराट कोहली को कुलदीप यादव पर बहुत भरोसा नहीं था. हालांकि कुलदीप के बारे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ये बयान दे चुके हैं कि विदेशी धरती पर वे भारत के नंबर वन स्पिनर हैं।
लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली को कभी भी उन पर ज्यादा भरोसा नहीं रहा. जबकि आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली की कप्तानी में उन्होंने 54 वनडे मैचों में 92 विकेट हासिल किए थे.