जानिये कौन हैं करीम उल हक़ ? जिन्होंने बचायी हैं चार हज़ार ज़िंदगियां, पीएम भी हैं फैन

आईये आज आपको मिलवाते हैं एक ऐसी शख्सियत से जिसके फैन स्वयं पीएम मोदी जी भी हैं
जिनको लोग नाम से नहीं बल्कि ऐंबुलेंस वाले बाबा के नाम से जानते हैं

आईये आपका परिचय करवाते हैं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले करीम उल हक़ से
जिनको इस साल का पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया है
और जो पिछले 26 साल से निस्वार्थ गरीबों की सेवा कर रहे हैं

करीमुल हक अपनी बाइक एंबुलेंस से अब तक करीब 4000 लोगों को बचा चुके हैं। हक बीमार गरीब और वंचित लोगों को अपनी बाइक एंबुलेंस से लेकर मुफ्त में अस्पताल पहुंचाते हैं। चाय बागान में काम करने वाले हक ने अपर्याप्त ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के कारण लोगों को होने वाली परेशानियां दूर करने की ठानी और मुफ्त बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की।

आज से तकरीबन 26 साल पहले करीम की मां को सीरियस हालत में अस्पताल लेकर जाना था लेकिन उचित संसाधन और साधनों के अभाव में करीम उल हक़ की मां को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और उन्होने दम तोड़ दिया

फिर उस हादसे के बाद करीम ने सरकार और व्यवस्था को कोसने के बजाय ऐसी व्यवस्था बनाने की ठानी जिससे किसी और की मां के साथ ऐसा हादसा न पेश आये
और फिर करीम उल हक़ ने खुद के खर्चे पर शुरू की बाइक एम्बुलेंस जो आज तक अनवरत जारी है

पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करीमुल हक की सैकड़ों लोगों को प्रेरित करने वाली कहानी पर किताब लिखी जा चुकी है। ‘बाइक एम्बुलेंस दादा, द इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ करीमुल हक: द मैन हू सेव्ड 4000 लाइव्स’ हक की आधिकारिक बायोग्राफी है। इसे पत्रकार एवं सामाजिक उद्यमी बिस्वजीत झा ने लिखा है।

चाहे चाय के बागानों जैसे जटिल इलाके हों या किसी पहाड़ी पर पहुंचना हो या फिर किसी को अस्पताल पहुंचाना हो या किसी घायल की मदद करना हो
करीम बस एक फोन काल पर हाजिर हो जाते हैं
और आसपास के लोग करीम को एम्बुलेंस वाले बाबा के उपनाम से ही जानते हैं

इस साल अप्रैल में जब पीएम मोदी जी बंगाल के दौरे पर गये थे तो एयरपोर्ट पर सबसे पहले करीम उल हक से ही मुलाकात की थी और दोनों के फोटो काफी वायरल हुए थे
उसके बाद से लोगों के अंदर करीम उल हक के बारे में जानने की जिज्ञासा शुरू हो गयी थी और जैसे जैसे करीम के बारे में लोगों ने जानना शुरू किया वैसे वैसे ही उनके बारे में लोगों का सम्मान और करीम साहब की पापुलारिटी बड़ती गयी
और आज करीम उर्फ एम्बुलेंस वाले बाबा हिंदुस्तान का एक जाना पहचाना नाम है

Leave a Comment