200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन का नया फोटो इन्टरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस इंटिमेट फोटो में ‘रेस 2’ एक्ट्रेस के गले पर ‘लव-बाईट’ साफ़ दिख रही है…
पिछले कुछ समय से ख़बरों और विवादों में चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नान्डीज़ का एक नया फोटो सोशल मीडिया पर बहुत ज़ोरदार तरीके से वायरल हो रहा है। इस फोटो में उनके साथ घोटालेबाज़ सुकेश चंद्रशेखर है और दोनों का ये फोटो किसी बेहद अन्तरंग मौके पर लिया हुआ लग रहा है। फोटो में जैकलीन फर्नान्डीज़ के गले पर ‘लव-बाईट’ या हिकी साफ़ नज़र आ रही है और उनकी मुस्कराहट बहुत चमकदार है।
इससे पहले भी जैकलीन और सुकेश के रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आते रहे हैं। जैकलीन तबसे ख़बरों में हैं जबसे ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के घोटाले के सम्बन्ध में उनसे पूछताछ की है। इस केस के डिटेल्स का खुलासा करते हुए जैकलीन ने ईडी को बताया था कि वो 2017 से सुकेश के संपर्क में थीं और उसने उन्हें कहा था कि वो जयललिता के परिवार से है।
सुकेश और जैकलीन
जैकलीन ने यह भी दावा किया है कि अगस्त 2021 में सुकेश की गिरफ्तारी के बाद से उन्होंने उससे बात नहीं की है। ‘रेस 2’ एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि उनकी बहन ने चंद्रशेखर से 1,50,000 डॉलर का लोन भी लिया है और यह भी माना कि सुकेश ने उनके भाई के अकाउंट में भी 15 लाख रूपए ट्रान्सफर किए थे, जो कि ऑस्ट्रेलिया में रहता है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में अह भी सामने आया था कि सुकेश और जैकलीन रिलेशनशिप में थे। और जैकलीन के अलावा, सुकेश ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी कई महंगे गिफ्ट दिए थे। इन सभी गिफ्ट्स को मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी ने ज़ब्त कर लिया है। सुकेश ने श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी और हरमन बवेजा के संपर्क में होने की भी बात कही है।
मनी लॉड्रिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सुकेश का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नांडिस के साथ जुड़ रहा है। दोनों की इंटिमेट तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। अब इस पर जैकलीन का पहला बयान सामने आया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से उनकी निजी जिंदगी निजी रखने की अपील की है।
जैकलीन ने लिखा “इस देश और इसके लोगों ने हमेशा मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है। इसमें मीडिया के मेरे दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं वर्तमान में एक कठिन दौर से गुजर रही हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक मुझे इसके माध्यम से देखेंगे। इसी भरोसे के साथ मैं अपने मीडिया मित्रों से अनुरोध करूंगी कि वे मेरी निजता में दखल देने वाली तस्वीर को प्रसारित न करें। आप अपने प्रियजनों के साथ ऐसा नहीं करेंगे, मुझे यकीन है कि आप मेरे साथ भी ऐसा नहीं करेंगे। उम्मीद है कि न्याय और अच्छी समझ बनी रहेगी। धन्यवाद।”
बता दें, पिछले दिनों जैकलीन मनी लॉड्रिंग मामले में ED के सामने पेश हुई थीं। यहां एक्ट्रेस से सुकेश से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने सुकेश के साथ किसी भी तरह के संबंधों से इनकार किया था। अब सोशल मीडिया पर दोनों की इंटिमेट तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो इनके गहरे रिश्ते की तरफ इशारा कर रही हैं
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन पिछले दिनों सलमान के साथ दबंग टूर पर थीं। लेकिन बाद में उन्हें इस टूर से बाहर कर शिल्पा शेट्टी एंट्री करवा दी गई। इसके पीछे की वजह 200 करोड़ की मनी लॉड्रिंग मामले में एक्ट्रेस का शामिल होना बताया गया। इसके अलावा जैकलीन के पास कई बड़े बजट के प्रोजेक्ट्स भी हैं जिसमें अक्षय कुमार के साथ राम सेतु, बच्चन पांडे, अटैक, और सर्कस जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।