इस गायिका ने लाइव प्रोग्राम में कर दी अश्लील हरकत, फिर मांगना पड़ी माफी

पापुलर म्यूजिक बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ की पॉप्युलर सिंगर ने एक बेहद ही शर्मनाक हरकत करके खुद को मुसीबत में डाल दिया है और सोफिया उरिस्ता इस समय चारों तरफ से आलोचनाओं का शिकार बनी हुई हैं , और कोई भी उनके समर्थन में खड़ा होता न दिखाई दे रहा है हालांकि, ‘ब्रास अगेंस्ट’ और सोफिया उरिस्ता ने इस हरकत के लिए माफी मांग ली
है।

दरअसल, सोफिया उरिस्ता ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपने एक फैन के चेहरे पर पेशाब कर दिया था।
जिसके बाद उरिस्ता और ब्रास अगेंस्ट दोनों ने लिखकर माफीनामा दे दिया है!

इस घटना के बाद बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ ने भी माफी मांगी। बैंड ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सोफिया उरिस्ता बहुत उत्साहित हो गई थीं। यह कुछ ऐसा था, जिसकी न हम लोगों ने उम्मीद की थी और न ही ऐसा आप लोग दोबारा हमारे शो में देखेंगे।

उरिस्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। सोफिया उरिस्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने स्टेज पर हमेशा अपनी लिमिट में रही हैं। लेकिन वह स्वीकार करती हैं कि उनका पेशाब करने का स्टंट सही नहीं था। उन्होंने कहा कि वह माफी मांगती हैं और लोगों को आहत करने की उनकी मंशा नहीं थी

बीते 11 नवंबर को एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोफिया उरिस्ता ने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और उसे लिटा दिया। इसके बाद सोफिया उरिस्ता ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया तो सिंगर को माफी मांगनी पड़ी।

यह सब इतनी जल्दी और अप्रत्याशित रूप से हुआ कि किसी को सोचने समझने का मौका ही नहीं मिल पाया और सोफिया उरिस्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मेनस्ट्रीम मीडिया में भी इस खबर को जगह मिलने लगी
जिसके बाद उरिस्ता की हर तरफ से आलोचनाएं शुरू हो गयीं तो उरिस्ता और ब्रास अगेंस्ट दोनों ने माफी मांगकर अपनी गलती कुबुल कर ली

Leave a Comment