मैं अपने धर्म के खिलाफ़ जाकर हीरोइन के साथ नहीं नाच सकता- इरफ़ान पठान
भारतीय क्रिकेट के धावक ऑलराउंडर कहे जाने वाले इरफान पठान जल्द ही दक्षिण भारत की फिल्मों में भूमिका निभाते नजर आएंगे। क्योकि भारत में सदियों से क्रिकेटर और फिल्मों का काफी गहरा रिश्ता रहा है. और कई क्रिकेटरों ने फिल्मों में हाथ आजमाया है, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। आपको बता दें क्रिकेट इरफान पठान एक फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने जा रहे हैं ।
हलाकि इरफान पठान ने निर्देशक विजय को स्पष्ट किया है कि फिल्मों में उतरने के बावजूद वह अपने मजहब के साथ समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि जल्द इस फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वह निर्देशक को बता चुके हैं कि वह फिल्मों में न तो शर्ट उतारेंगे और न ही किसी हिरोइन के साथ गाना गाएंगे।
Irfan Pathan Soon Comes in Fiml Industries
इरफान ने कहा, मैं मानता हूं कि फिल्मों में काम करना बुरी बात नहीं है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनमें मैं अपने मजहब के हिसाब से चलता हूं ।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका दक्षिण भारत के सुपर स्टार विक्रम की रहेगी जबकि इस फिल्म में इरफान पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएंगे। इरफान क्रिकेट के मैदान से इतर कमेंटेटर की भूमिका में काफी सफल नजर आ रहे हैं और बड़ौदा के इस बेहद हैंडसम खिलाड़ी को फिल्मों में देखने का इंतजार उनके प्रशंसकों को रहेगा ।
आपको बात दें पूर्व भारतीय क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत दक्षिण भारत की फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक समय था जब पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक मराठी फिल्म में काम किया था ।
विस्फो’टक बल्लेबाज संदीप पाटिल ‘कभी अजनबी थे’ फिल्म के हीरो थे जबकि इसी फिल्म में भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने विलेन की भूमिका निभाई थी ।
वही भारत को विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव भी इकबाल और मुझसे शादी करोगी में भूमिका निभाते नज़र आये थे ।
வணக்கம் மக்களே.. நடிப்புலகில் முதல் படி எடுத்து வைக்கும் எனக்கு மிகவும் உதவியாய் இருந்த தமிழ் மக்களுக்கு நன்றி.. 🙏🙏 முதல் schedule நல்லபடியா முடிஞ்சாச்சு.. மீண்டும் எல்லாரையும் சந்திக்க "I'm waiting" 🙏😁 #ChiyaanVikram58 pic.twitter.com/gNczgT27oq
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 5, 2019
सलमान खान और अक्षय कुमार की मुझसे शादी करोगी में भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कमेंटेटर बने थे। पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने सुनील शेट्टी की फिल्म खेल में दूसरे हीरो का रोल किया था ।
इरफ़ान पठान अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो अपने फैंस के साथ आये दिन कनेक्ट होते रहते हैं ।