कभी आपने अपने चेहरे की मुस्कान को गौर से देखा है शायद नहीं क्योंकि जब हम हँसते है तो हमें शीशा देखने की जरूरत नहीं होती है और हमें असल में कब हंसी आएगी इसका अंदाजा हमें पहले से नहीं होता है। जिस तरह हम यह चुटकुले आपके साथ शेयर कर रहे है
इनसे भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की आपको हंसी आएगी या नहीं, लेकिन अगर आप अपनी असली मुस्कान देखना चाहते है तो आप यह पांच जोक्स जो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ जरुर पढ़ें। इन्हें पढने के बाद आपको हंसी तो जरुर आएगी और हाँ दोस्तों हंसी जब आती है तो अपनी हंसी रोकनी नहीं चाहिए।
इसलिए खुलकर हंसे और अपने दोस्तों के साथ भी इन जोक्स को शेयर करें ताकि उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ पाए। तो चलिए शुरू करते है हिंदी के छोटे-छोटे चुटकुले जो आपको खूब हंसाएंगे।
जोक्स नंबर 1
एक बच्चे ने से शिक्षिका ने पूछा स्कूल क्या है ?
बच्चे ने जवाब दिया स्कूल वो जगह है यहाँ हमारे बाप को लूटा जाता है
और हमें कुटा जाता है.
जोक्स नंबर 2
हम तो ऐसे ही गुनगुना रहे थे
एक लड़की पास आई और धीरे से बोली
तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है
गुल्फी बेचा करो ना अच्छी कमाई हो जायेगी
जोक्स नंबर 3
पक्के वाले दोस्त वो होते है जिन्हें एक दिन गाली ना दो तो
दुसरे दिन पूछने लगते है यार कोई बात है क्या कोई नराजगी है क्या
बस ऐसे ही दोस्त जीवन में चाहिए अपन को..
जोक्स नंबर 4
गली में आवाज आई चार सो रूपये लगाकर जिंदगी भर बैठकर खाइए
मैं जल्दी से बाहर निकला तो साला कुर्सी बेच रहा था…
जोक्स नंबर 5
विदाई के समय दुल्हन रो रही थी,
बच्चे ने पूछा पापा दीदी रो रही है और जीजाजी क्यों नहीं रो रहे
पापा ने कहा बेटा दीदी आज ही रोएगी और जीजाजी को पूरी जिंदगी रोना पड़ेगा…
आपको यह चुटकुले कैसे लगे हमें कमेंट्स में जरुर बताएं ताकि आपके लिए हम ऐसे ही अच्छे चुटकुले लेकर आते रहे और आपको चेहरे की मुस्कान ऐसी ही बनी रहे तो चलिए इन जोक्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना शुरू करें।