पिछले दिनों आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में प्रपोज करके चर्चा में आए थे अब खबर है की दीपक की बहन मालती चाहर जल्द ही फिल्मो में नजर आने वाली है
गॉर्जियस और स्टनिंग मालती आपको स्क्रीन पर जलवे बिखेरती हुई दिखेंगी. मालती ने विगनेश शिवान और नयनतारा के नए प्रोडक्शन वेंचर Walking Talking Strawberry Ice Cream को साइन किया है मालती बॉलीवुड नहीं बल्कि तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं
ये न्यूज मालती ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है. अपनी फोटो के साथ मालती ने कैप्शन लिखा- इस कंटेंपरेरी कूल फिल्म Walking Talking Strawberry Ice Cream का हिस्सा बनकर मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. इस मूवी को विनायक ने डायरेक्ट, नयनतारा और विगनेश शिवान ने प्रोड्यूस किया है.
मालती पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. मालती फिल्मों में आने से पहले ऐड्स में नजर आ चुकी हैं. मालती ने वेब सीरीज letsmarry.com में भी काम किया है. मालती के तमिल इंडस्ट्री का हिस्सा बनने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मालती को बधाइयां मिल रही हैं
मालती अपनी स्टनिंग पर्सनैलिटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वे फैशनिस्टा हैं. मालती के गॉर्जियस लुक्स और कमाल के फैशन सेंस का अंदाजा उनके इंस्टा प्रोफाइल को देखकर मिलता है. मालती के इंस्टा पर 603k फॉलोअर्स हैं.
मालती मिस इंडिया अर्थ 2009, फेमिना मिस इंडिया 2014 की सेकंड रनर अप रही हैं. मालती अपने भाई दीपक चाहर संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. मालती सोशल मीडिया पर भाई दीपक चाहर संग तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं