अपने हाल ही में सुना होगा कि अमीर खान ने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया ।तभी से ये खबरे उड़ी हुई है कि अमीर खान अब तीसरी शादी करने जा रहे है।ऐसे में।सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा कर रख दिया है।
जिसमे कहा जा रहा है कि अमीर खान ने फातिमा सना शेख से तीसरी शादी कर ली है शायद आप फातिमा सना शेख को अच्छी तरह से जानते होंगे ये वही दंगल गर्ल है जो अपने दंगल मूवी में देखी थी। आखिर सच्चाई क्या है कुछ यूजर कह रहे है कि अमीर खान अपनी आने वली फ़िल्म लाल सिंह चड्डा मूवी के बाद शादी का ऐलान करंगे असलके।ऐसा कुछ भी नही है खबरों के मुताबिक इस फोटो से छेड़छाड़ की गई है
इस फोटो में जो फातिमा सना अमीर खन के पास खड़ी दिखयी दे रही है असल मे उनके पास किरण राव खड़ी हुई थी।जो कि एडिटिंग करके ये झूठी खबर फैलाई गई जिसमें लिखा है कि फातिमा शेख वही अभिनेत्री है जिन्होंने फ़िल्म दंगल में अमीर खान की बेटी का किरदार निभाया था।फ़िल्म।में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका स की थी।आज अमीर खान की तीसरी बेगम हो गयी ।
खेर ये उसका निजी मामला।है।मगर ये ही अमीर खान सत्यमेव जयते प्रोग्राम बनाकर दूसरे मि क्रुतियो बल विवाह,बहु विवाह और दहेज प्रथा पर जरूर बोले? इस फोटो के बाद फातिमा खूब ट्रोल हुई।गोर तलब है कि अमीर ने कुछ दिन पहले ही किरण से।तलाक ली ओर दोनो 15 साल के इस रिश्ते को लहतम करते हुए लिखा था
कि ये 15 सालो में हमे दुनिया के सुख दुख एक साथ देखे।आप को बता दे अमीर खान की सबसे पहली पत्नी रीना दत्त थी जो 2002 में अमीर खान से अलग हो गयी थी जिनसे अमीर खान से इनको।एक बेटी इरा ओर।बेटा जुनैद है