दिशा पटानी से युवक ने पूछा आपके फिगर का साइज क्या है? फिर दिशा ने जो कहा सुनकर होगी हैरानी, जानिए!

Disha Patani बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. हाल ही में उनके फैंस ने उनसे फिगर को लेकर सवाल किया था.दिशा पटानी (Disha Patani) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. फिल्म एम.एस धोनी से धमाल मचाने वाली दिशा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में नाम कमा लिया. दिशा पटानी (Disha Patani) की मांग बॉलीवुड में तेजी से बढ़ रही है. आने वाले समय में उनके पास एक से एक फिल्मे है.

खैर ये तो बात हुई फिल्म की लेकिन अपने सेक्सी फोटोज और फिगर से ग़दर मचाने वाली दिशा सोशल मीडिया में अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती है. जिसमे उनके फैंस उन्हें हर फोटो में प्रक्रिया देते नजर आते है. हाल ही में दिशा ने एक फोटो शेयर की थी. जिसे देख एक फैंस मदहोश हो गया और उनके फिगर की साइज पूछने लगा.

दिशा पटानी से एक फैन ने पूछा, वजन उठाना हर हिस्से के लिए समान है, तो आपका शरीर ऊपर से दुबला कैसे है. वह पैर इतने मस्कुलर है. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा की मुझे लगता है कि मैं क्वाड्रिसेप्स हूं. मैं अपने अपर बॉडी की तुलना में निचले शरीर के लिए ज्यादा वजन उठाती हूं.

एक विलेन 2 (Ek Villain 2) की एक्ट्रेस ने फैंस के सभी सवालों का जवाब दिया। हालांकि कुछ सवाल बेहद मजेदार भी थे। एक प्रशंसक ने उनसे उनके फिगर साइज का बारे में पूछा। तब दिशा ने एक घास में लुढ़कते पांडा की फोटो शेयर की।

वहीं एक फैन ने बिना मेकअप उनकी सुदंरता का राज पूछा। जिस पर उन्होंने चेहरे पर साबुन के झाग के साथ एक आदमी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मॉइस्चराइज्ड त्वचा।

Leave a Comment