एक्स वाइफ सुजैन खान ने ऋतिक रोशन को किया बर्थडे विश, कह दी इतनी बड़ी बात

मुंबई।बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में अपने टैलेंट और एक्टिंग के दम पर ऋतिक ने अपनी खास पहचान बनाई हैं। ऋतिक को इंडस्ट्री का बेस्ट डांसर भी कहा जाता हैं। बरहाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा एक्टर अपनी निजी जिंदगी के वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं।

आज जन्मदिन के मौके पर एक्टर को हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। इन सबके बीच एक बर्थडे विश ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। ये विश किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) ने की हैं। आज एक्टर के बर्थडे पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं।

सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऋतिक और उनके बच्चों के बीच की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। इस वीडियो में सुजैन ने बेस्ट डैड एवर का हैशटैग भी एड किया है। वीडियो के साथ उनकी एक्स वाइफ ने लिखा हैं ‘हैप्पी बर्थडे रे…. तुम एक शानदार पिता हो रे और रिद्ज बहुत लकी हैं कि उनके पास तुम हो। भगवान करे तुम्हारी सारी विशेज और सपने आज और हमेशा पूरे हों। बिग हग।

आपको बता दें कि फिल्मों में फेमस होने से पहले ही ऋतिक ने सुजैन खान से शादी कर ली थी। इनकी जोड़ी बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक थी लेकिन समय के साथ-साथ इनके रिश्ते में दरार आ गई और साल 2014 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया था। बरहाल आज जन्मदिन के मौके पर ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को भी एक खास तोहफा दिया हैं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का फर्स्ट लुक शेयर किया हैं जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं।

Leave a Comment