उर्फी जावेद आज एक जाना पहचाना नाम है और उर्फी अपनी रील लाइफ से ज्यादा सोशल लाइफ के लिये मशहूर हैं और रोज कुछ अजीब और हाट ड्रैस पहनकर कभी ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं तो कभी अपने फैंस का दिल चुरा ले जाती हैं
बिग बास ओटीटी में आने के बाद उर्फी कुछ ज्यादा ही फेमस हो गयी हैं और उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और रोज नये नये आऊटफिट में खुद के फोटो शेयर करती रहती हैं
उर्फी ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया है जिसे सुनने के बाद सबके होश उड़ गये हैं
उर्फी ने बताया है कि किस तरह से एक बार शूटिंग के दौरान उनसे अश्लील सीन कराया गया था जिसके बाद वो इतनी तनाव में आ गयीं थीं कि कई दिन तक वापस शूटिंग पर नहीं पहुंची थीं
जिसके बाद डायरेक्टर ने उन पर शूटिंग पर आने के लिये दबाव बनाया और जैल में भेजने की धमकी दे डाली
उर्फी ने बताया कि पहले दिन की शूटिंग के बाद जब उन्हें अश्लील दृश्य करने के लिए मजबूर किया गया, तो उनके मन में आत्महत्या के विचार आए थे. ऐसे में उर्फी ने अगले दिन शूटिंग पर जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद निर्माता ने उन्हें जेल भेजने की धमकी दी थी
इसी के साथ ही उर्फी ने ने खुलासा किया है कि एक सीन के दौरान उनकी साड़ी को बहुत ज्यादा ऊपर उठा दिया गया था. उर्फी जावेद ने बताया कि एक सीन में मेरे बहनोई का किरदार अदा कर रहे एक्टर को मेरी जानिब देखना था लेकिन प्रोड्यूसर ने इस सीन को देखने की बजाए मुझे टच करने में तब्दील कर दिया था.
साथ ही उर्फी जावेद बताती हैं कि प्रोड्यूसर ने उस एक्टर के ज़रिए साड़ी इतनी ऊपर तक उठवाई ताकि मेरी अंडरवियर नजर आ जाए.
उर्फी अपने आऊटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और तरह तरह के आऊटफिट में खुद के फोटो शेयर करती हैं
कभी वूलन ब्रा पहनकर फोटो सेशन कराती हैं तो कभी बैकलेस कुर्ती पहनकर महफिल लूटती हैं
और उर्फी का एअरपोर्ट से निकलते हुए ब्रा को दिखाता हुआ डेनिम जैकट तो इतना फैमस हुआ है कि सोशल मीडिया पर अभी तक उस आऊटफिट के चर्चे चल रहे हैं.
