देखिये कपड़े उतारकर विकटकीपरिंग करने पहुँच गई महिला क्रिकेटर, फ़ोटो वायरल हो गए

क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराने वाली इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर की पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर ने साल 2019 में एक न्यूड फोटो शूट कराया था जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था पर सारा ने इससमे सफाई देते हुए कहा था की इसके पीछे एक खास वजह थी।

अपनी फोटो इंस्टग्राम पे शेयर करते हुए सारा ने लिखा था की’जो भी साहस मुझे पहचानता होगा ,वो जनता होगा की इस तरह फोटो शूट मेरे कम्फर्ट जोन के बाहर है ,लेकिन मै विमेंस हेल्थ यूके मैगज़ीन का हिस्सा होकर गर्व महसूस कर रही हूँ।

सारा टेलर साल 2017 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6533 रन बनाए हैं । सारा ने कुल 126 वनडे में 38.26 के औसत से 4056 रन अपने नाम किए । इनमें 7 शतक और 20 अर्धशतक भी शमिल हैं ।

सारा टेलर ने पिछले दिनों इतिहास रच दिया है । वो किसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम की पहली महिला कोच बन गई हैं । अबू धाबी टी-10 लीग की शुरुआत 19 नवंबर को हो रही है। सारा अबू धाबी टीम की असिस्टेंट कोच बनाई गई हैं।

Leave a Comment