चंकी पांडे की लाडली बेटी और करण जौहर की स्टूडेंट अनन्या पांडे बॉलीवुड की यूथ बिग्रेड का खास हिस्सा बन चुकी हैं। अनन्या को करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में लॉन्च किया था। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अनन्या पांडे को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। ये देख उनके पिता चंकी पांडे को दुख होता है।
चंकी पांडे आज खुद को बॉलीवुड में आउटसाइडर मानते हैं। फिल्मों के लिए उन्होंने जो स्ट्रगल किया वो नहीं चाहते थे कि बेटी अनन्या भी करे। वो चाहते थे कि अनन्या डॉक्टर बने। वो जानते हैं कि बॉलीवुड में काम आसानी से नहीं मिलता।
बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है लेकिन फिल्मी बैकग्राउंड में पली बढ़ी खूबसूरत अनन्या को जो भी देखता उसे हीरोइन बनने की सलाह देने लगा और फिर अनन्या भी उस सपने को देखने लगी।
चंकी ने बेटी को एक्ट्रेस बनने से नहीं रोका क्योंकि वो अपनी मर्जी अनन्या पर नहीं थोपना चाहते थे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का सच उन्होंने अनन्या को जरूर समझाया है। आज आज यहां सुपर स्टार हैं लेकिन कभी भी बेकार हो सकते हैं।
चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन बतौर लीड हीरो उनकी शायद ही कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म आपको याद हो। चंकी बॉलीवुड के ऐसे सितारे रहे जिन्होंने काम तो बहुत किया लेकिन उनको वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसके शायद वो हकदार थे।
हिंदी सिनेमा में भले ही चंकी पांडे का सिक्का ना चला हो लेकिन आज भी वो बांग्लादेश के सुपरस्टार हैं। चंकी पांडे इस बात से खुश हैं कि अनन्या को बॉलीवुड में अच्छी पहचान मिल रही है। चंकी पांडे और भावना पांडे की बड़ी बेटी अनन्या का जन्म मुंबई में 30 अक्टूबर 1998 को हुआ था।
अनन्या अपने पापा चंकी पांडे के नक्शेकदम पर चलते हुए बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। अपनी पढ़ाई लिखाई अनन्या ने मुंबई के जाने माने स्कूल धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है।
अनन्या की एक छोटी बहन भी हैं। जिसका नाम रयासा पांडे है। रयासा भी अनन्या की ही तरह बेहद खूबसूरत हैं। रयासा अभी 15 साल की हैं। अपनी बेबी सिस्टर को अनन्या बेहद प्यार करती हैं। दोनों बहनें एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड भी हैं।
अनन्या सोशल मीडिया पर अपनी बहन के साथ तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं। जिनमें दोनों बहनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिलती हैं।रयासा स्पोर्ट्स में रूचि रखती हैं।
वह बेहद अच्छी फुटबॉल प्लेयर भी हैं।साथ ही कई मेडल भी जीत चुकी हैं। अनन्या अपने मम्मी-पापा के भी बेहद करीब हैं। हांलाकि स्टार डॉटर होने की वजह से अनन्या को अक्सर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।
नेपोकिड होने की वजह से अनन्या पर अक्सर इल्ज़ाम लगता है कि उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने के लिए रेड कार्पेट बिछा बिछाया मिल गया। जबकि उनका टैलेंट इस लायक है ही नहीं। हांलाकि अनन्या को इस ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।
अपने परिवार में अनन्या पापा चंकी पांडे के सबसे ज्यादा करीब हैं। हांलाकि एक वक्त ऐसा भी आया था जब चंकी पांडे ने अनन्या को मीडिया में उनका नाम ना लेने की सलाह दे दी थी।दरअसल अनन्या अपने बयानों की वजह से अक्सर ट्रोल होती है। दो बार उनकी वजह से चंकी पांडे भी बुरी तरह से ट्रोल हुए।
एक बार तब जब अनन्या ने उन्हें ‘टॉनी स्टार्क’ कहा था तो दूसरी बार तब जब अनन्या ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में यह कह दिया था कि “यह इतना आसान नहीं होता है जैसा कि लोग कहते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी का अपना एक सफर होता है। मेरे पिता कभी भी धर्मा फिल्म्स का हिस्सा नहीं रहे हैं। वो कभी भी कॉफी विद करण पर नहीं आए हैं।”
इसके बाद तो चंकी पांडे ने भी अनन्या को सलाह दे दी थी कि वह उनका नाम लेना बंद करें। हांलाकि अनन्या अपने पापा को अपना रोल मॉडल मानती हैं। और अपने दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाना चाहती हैं।