ब्रिटेन के 57 वर्षिय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस साल मई में वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में कैरी जॉनसन (33) से एक साधारण तरीके से शादी की थी. उनकी इस नई शादी से पहले कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन की पत्नी थीं. आपको बता दें की यह बोरिस जॉनसन की तीसरी शादी है.
आपको ये जानकर हैरत होगी बोरिस जॉनसन की पूर्व पत्नी अक भारतीय मूल की महिला मरीना व्हीलर थी जिनसे बोरिस जॉनसन ने तलाक ले लिया था मरीना से तलाक के बाद बोरिस जॉनसन की यह तीसरी शादी थी.
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 57 साल की उम्र में बार पिता बने हैं. आपको शायद खुशी हो रही होगी की इतने साल पास उनकी मनोकामना पूरी हुई थी तो श्रीमान ठहरिये ज़रा, बोरिस जॉनसन पहली बार नहीं बल्की सातवीं बार पिता बने हैं उनकी पत्नी कैरी जॉनसन (Carrie Johnson) ने गुरुवार को एक बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
उनके प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने लंदन हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. दोनों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की योग्य टीम को उनकी देखभाल और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.
इस साल की शुरुआत में कैरी जॉनसन का गर्भपात हो गया था. उन्होंने जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में कैरी ने कहा था कि साल की शुरुआत में मेरा गर्भपात हो गया था जिससे मैं काभी दुखी थी. लेकिन अब में दोबारा गर्भवती होकर अच्छा महसूस कर रही हूं और क्रिसमस तक हमें एक रेन्बो बेबी होने की उम्मीद है.
बोरिस जॉनसन ने इस साल मई में वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में कैरी जॉनसन से बेहद साधारण तरीके से शादी की थी. इससे पहले कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन की पत्नी थीं. यह बोरिस जॉनसन की तीसरी शादी है. बोरिस जॉनसन की पूर्व पत्नी भारतीय मूल की मरीना व्हीलर से तलाक के बाद यह उनकी तीसरी शादी है. मरीना से उनके चार बच्चे हैं.
बोरिस जॉनसन का उनकी आर्ट कंसल्टेंट हेलेन मैकिनटायर से भी अफेयर था, जिससे उन्हें साल 2009 में एक बच्चा पैदा हुआ था. उनकी पहली पत्नी एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से उन्हें कोई संतान नहीं हुई थी.