बॉलीवुड में आने से पहले ये फेमस स्टार बच्चों की देखभाल से लेकर बावर्ची तक की जॉब कर चुके थे।जानिए कोन कोन है लिस्ट मैं शामिल
बॉलीवुड के कई फेमस स्टार्स की लग्जिरियस लाइफ को देखकर आप भले ही प्रभावित होते होंगे, लेकिन इन स्टार्स ने यहां पहुंचने के लिए क्या कुछ किया है।
इसका पता नहीं होगा। यहां आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद स्ट्रगल कर बॉलीवुड में आए और फिल्मों में आने से पहले वह क्या काम करते थे।
आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले रेडियो जॉकी का काम करते थे।
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में आने से पहले एक प्री-स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं, जहां वह बच्चों को ABCD और 1234 सिखाने से लेकर उनके डायपर्स तक चेंज करती थीं।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह इंजीनियर तो थे ही, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए वह बैक ग्राउंड डांसर भी बने थे।
आर माधवन एक्टर बनने से पहले पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनर थे।
एक्टर पंकज त्रिपाठी कभी होटल में बावर्ची की नौकरी करते थे। पटना के होटल मौर्य में दो साल तक एक बावर्ची के तौर पर काम किया था। उस दौर में वह सुबह एक्टिंग के लिए जाते थे और रात में होटल में जॉब करते थे।
जैकलिन ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी और मॉडलिंग और एक्टिंग में आने से पहले श्रीलंका में टीवी रिपोर्टर के तौर पर काम करती थीं।
भूमि पेडनेकर एक्टिंग में आने से पहले यशराज प्रोडक्शनस में कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के अंडर जॉब किया करती थीं।