Bigg Boss- सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर गले लग रोए सलमान खान और शहनाज गिल, वीडियों वायरल

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के दर्शकों के लिए शनिवार- रविवार का दिन काफी खास होने वाला है। रविवार को बिग बॉस 15 का विजेता दर्शकों के सामने आ जाएगा। शो के ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के इस बार सभी पुराने विनर्स शिरकत करेंगे। सोशल मीडिया पर ग्रैंड फिनाले से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं ।

ऐसे में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी शो को खास बनाने के लिए पहुंची और सलमान खान (Salman Khan) को देख भावुक हो गईं। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को याद कर सलमान और शहनाज गिल अपने आंसू को रोक नहीं पाए। बता दें कि विनर रेस की लिस्ट में शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, निशांत भट, रश्मि देसाई और प्रतीक सहजपाल हैं।

भावुक हुए सलमान- शहनाज
हाल ही में कलर्स ने बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो की शुरुआत में शहनाज गिल पहले दिवंगत अभिनेता और अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देते दिख रही हैं तो वहीं उसके बाद वो सलमान से मिलती हैं ।

सलमान से मिलते ही वो भावुक हो जाती हैं और गले लगकर रोने लगती हैं। वहीं सलमान भी अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स सिद्धार्थ को याद करते हुए कमेंट कर रहे हैं।

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले की डेट और टाइम
बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले दो भागों में टेलीकास्ट किया जाएगा। पहला पार्ट 29 जनवरी 2022 (शनिवार) को रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं दूसरा पार्ट 30 जनवरी 2022 (रविवार) को टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले दर्शक कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा फिनाले एपिसोड को VOOT ऐप पर शाम 7:30 बजे लाइव देख सकते हैं।

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में आए खास मेहमान
बता दें कि बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में,’गहराइयां’ सितारे दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी सलमान खान के साथ स्टेज पर बतौर गेस्ट दिखाई देंगे। वे अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे ।

इसके साथ ही बिग बॉस 15 का फिनाले सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों के लिए भी खास होगा क्योंकि उनकी क्लोज फ्रेंड शहनाज गिल बिग बॉस 13 के दिवंगत विजेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इस दौरान शहनाज के साथ, बीबी के एक्स विनर श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया भी शहनाज़ के साथ शामिल होकर उन्हें सम्मान देंगी। ऐसे में सभी के लिए फिनाले एपिसोड बेहद खास होने वाला है ।

सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 15 का ग्रांड फिनाले इस बार टुकड़ों में प्रसारित किया जा रहा है। शनिवार को फिनाले का पहला भाग प्रसारित किया गया और रविवार शो का फाइनल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस के 15वें सीजन का विजेता कौन होगा? इस सवाल का जवाब भी फैंस को आज ही मिल जाएगा।

पुष्पा के गाने पर शमिता की परफॉर्मेंस
शनिवार का एपिसोड काफी जोरदार रहा, जिसमें शहनाज गिल की परफॉर्मेंस से लेकर रश्मि देसाई के एविक्शन तक काफी कुछ देखने को मिला। अब रविवार के एपिसोड में भी मेकर्स काफी कुछ लेकर आने वाले हैं। बिग बॉस सीजन 15 के विनर का नाम बताने से पहले मेकर्स फैंस को एंटरटेनमेंट की सुपर डोज देंगे जिसमें शमिता शेट्टी की परफॉर्मेंस भी शामिल होगी।

डांस देख राकेश बापट ने पीट लिया माथा
मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 15 के ग्रांड फिनाले का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें शमिता शेट्टी फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। शमिता शेट्टी गाने के बोल पर लिपसिंक करते हुए कहती हैं कि ‘जानू वानू जो कहता है बीवी तेरी हूं लगता है सामी’। इस पर बेचारे राकेश बापट अपना माथा पीटते नजर आते हैं। हालांकि बाद में वह भी उन्हें जॉइन कर लेते हैं।

जल्द ही शादी करेंगे राकेश और शमिता
राकेश बापट और शमिता शेट्टी की जोड़ी को परफॉर्म करते देखकर फैंस से अब इस एपिसोड के टेलीकास्ट के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पर राकेश बापट और शमिता शेट्टी की कैमिस्ट्री पहली बार देखने को मिली थी। ये जोड़ी सुपरहिट रही और सीजन 15 में दोनों के रिश्ते की बात भी पक्की हो चुकी है। यानि जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं ।

Leave a Comment