बिग बॉस 15 सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। हर कोई एक-दूसरे को हराकर शो के फिनाले में अपनी जगह बनाना चाहता है इसी बिच रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क हुआ
जिसमें रश्मि ने जीत हासिल की. टास्क के दौरान दोनों ने गजब की इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया, जिसकी तारीफ खुद बिग बॉस ने की दोनों एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर उम्दा टास्क करने के लिए जमकर तारीफ हो रही है बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई ने टास्क में कमाल कर दिया
दोनों 15 घंटों तक पोल के सहारे खड़ी रहीं. इस दौरान घरवालों ने उन्हें पोल से हटाने के लिए काफी टॉर्चर किया. पर मजाल है वो दोनों अपनी पोजिशन से टस से मस हुई हों. मजबूरन फिर बिग बॉस को उनके टास्क में कठिनाईयां बढ़ानी पड़ी हालांकि, देवोलीना और रश्मि की इस लड़ाई में फाइनल रश्मि देसाई टास्क जीतने में कामयाब रहीं।
इसी जीत के साथ रश्मि देसाई ने एक बार फिर ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है इस टास्क में अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इतना ही नहीं टास्क में अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने की वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी पैंट में टॉयलेट तक कर दिया
ऐसा करने से पहले देवोलीना ने प्रतीक को कहा कि वो उनके ऊपर पानी डाले. इसके बाद देवोलीना ने पोल पर खड़े टॉयलेट की. देवोलीना के इस जज्बे की घरवालों ने भी तारीफ की. उमर रियाज ने कहा था कि ये लड़की टास्क जीतने के लिए कुछ भी करेगी.
देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई की बिग बॉस 15 के घर में अन्य कंटेस्टेंट्स जमकर तारीफ करते हैं। इतना ही नहीं खुद बिग बॉस भी इन दोनों की तारीफ करते हैं