अभी अभी की सबसे बड़ी खबर ऑर्थर रोड़ जेल रोड़ से आ रही है जहां बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने अभी अभी ऑर्थर रोड जेल पहुंचे है।
आपको बता दैं की मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में कल आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पिछली सुनवाई के दौरान NCB ने कोर्ट से कहा था कि आर्यन खान 20 साल की उम्र से ही ड्रग का सेवन कर रहा है। NCB का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन हैं। शाहरुख खान के फैंस कोर्ट के बाहर जमा हो गए हैं और आर्यन खान के जमानत की मांग कर रहे हैं।
अब आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जाएगी। आर्यन के वकील ने पहले ही जमानत ना मिलने की स्थिति में कहा था- हम हाईकोर्ट को रुख करने के लिए तैयार हैं।
शाहरुख के बॉलिवुड के साथियो में भी इस मामले को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है धीरे धीरे कई लोग NCB के रवैये के खिलाफ अपनी अवाज़ उठा रहे हैं जिनमे जावेद अख्तर और शत्रुघन सिन्हा के नाम प्रमुख ह