बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आयुष्मान खुराना ने 14 सितंबर को अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। वीडियो जॉकी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले अयुष्मान खुराना अब करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।
14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में पैदा हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। टाइम मैगजीन ने आयुष्मान खुराना को 2020 मेंदुनिया के 100 प्रभावित करने वाले शख्सियतों की कैटेगरी में रखा था।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड से लेकर तमाम पुरस्कार जीत चुके अयुष्मान बॉलीवुड में फिल्मों के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर में शुमार हैं। आइए जानते हैं 37 साल की उम्र में कितनी संपत्ति के मालिक हैं अयुष्मान खुराना और एक साल में कितनी करते हैं कमाई?
आलीशान घर में रहते हैं अयुष्मान
इस आलीशान घर में रहते हैं आयुष्मान
फिल्म ‘विकी डोनर’ से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना का ताल्लुक एक साधारण से मध्यवर्गीय परिवार से है।
कभी आम जिंदगी जीने वाले आयुष्मान खुराना अपनी मेहतन के दम पर आज लग्जरी लाइफ जीवन बिता रहे हैं। उनके पास कई कारे हैं और वो मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं हालांकि ये घर किराए का लेकिन इसका किराया सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे।
आयुष्मान खुराना के करोड़ों रुपये की संपत्ति है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2021 में उनकी नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर बताया गया है।
साल भर में कमाते हैं इतने करोड़ रुपए
आयुष्मान खुराना हर साल लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपए कमाते हैं। आयुष्मान की कमाई का मुख्य साधन अभिनय, एड औरब्रांड इंडोर्समेंट है। उनकी रॉयल लाइफस्टाइल हैं। वहीं साल भर की कमाई की बात की जाए आयुष्मान खुराना एक महीने में 50 लाख रुपयेसे अधिक की कमाई करते हैं।
5 लाख रुपये से ज्यादा रेंट देते हैं
मुंबई के अंधेरी में आयुष्मान खुरानाआलीशान घर में रेंट पर रहते हैं। इस बेहद खूबसूरत घर का रेंट 5.25 लाख रुपये है।मुंबई और चंडीगढ़ में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी के भी अयुष्मान खुराना मालिक हैं।
रॉयल और लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है
एक्टर आयुष्मान खुराना रॉयल और लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है। अयुष्मान के पास ऑडी A6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार, मर्सडिज बेंज-एस क्लाससमेत अन्य लग्जरी कारें हैं।
एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जो सबसे अधिक फीस लेते हैं। आयुष्मान एक फिल्म के लिए वो 3-4 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं और ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए एक्टर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूलते हैं। एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज 2′ के विनर के रूप में आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत की और आज वो एक जाने-माने अभिनेता हैं।