आवेश खान ने डाली तीखी बाउंसर, ‘मार्को यांसिन’ हो गए चारो खाने चित

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट के मैदान पर खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने  दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हरा कर सीरीज में जबरदस्त वापसी कर ली है । जहाँ सभी फैंस बेहद खुश हैं ।

भारतीय टीम ने 5 मैचों की श्रृंखला में तीसरे और चौथे मैच में शानदार जीत दर कर अब में 2-2 की बराबरी पर आ गई है । इस मैच में आवेश खान ने अपने करियर बेस्ट प्रदर्शन दिया । जहाँ उन्होंने 4 विकेट हासिल किया ।वहीँ आवेश खान ने जहाँ जबरदस्त बाउंसर मार्कों को लगभग हॉस्पिटल की राह तय कर दी थी। गनीमत रही की वो ठीक हैं और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

भारत की ओर से जीत के नायक रहे  दिनेश कार्तिक जिन्होंने 55 रन , हार्दिक पंड्या ने 46 रन और आवेश खान ने 4 विकेट हासिल कर भारत की जीत पक्की कर दी । आवेश खान ने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट हासिल कर अपना करियर बेस्ट फिगर भी पाया । जहाँ मैच में ऐसा भी दौर आया जब एक ओवर में आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए जहाँ उन्होंने पहले मार्को को घातक बाउंसर मारा जो उनके हेलमेट से जा टकराई और उनका फोकस डगमगाया और उसके ठीक बाद आवेश की गेंद पर मार्को कैच आउट हुए ।

बाउंसर इतनी जबरदस्त रही की मैच को 7 मिनट तक रोकना पड़ा । जहाँ आवेश की गेंद सीढ़ी मार्को के हेलमेट पर लगी और उन्हें बैठना पड़ा । यह देख तुरंत फिजियो ने मैदान में पहुंचकर मार्को को चेक किया वहीँ उनका हेलमेट भी बदला गया । इसके ठीक बाद मार्को उस बाउंसर को जेहन से निकल नहीं पाए और पूल शॉट लगाने की चक्कर कहे या बॉल से बचने की कोशिश में वे आउट हुए ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बल्लेबाज़ों ने निर्धारित  20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया ने जीत दर्ज की ।
टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही जहाँ  सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 7 गेंद में 5 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने । श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए।टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन ने 26 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा जहाँ उन्होंने 23 गेंद में 17 रन बनाये ।

हार्दिक पंड्या ने मैच को संभाला और डटे रहे जहाँ उन्होंने  31 गेंद में 46 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 148.38 का रहा। दिनेश कार्तिक ने शानदार 55 रन की पारी खेली । हार्दिक और कार्तिक के बीच  33 गेंद में 65 रन की जबरदस्त पार्टनरशिप हुई। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए, उन्होंने  2 विकेट चटकाए ।

15 वें ओवर में हुआ कोहराम

आवेश ने पारी के 15 वें ओवर में धारदार गेंदबाज़ी करते हुए तीसरी गेंद पर सीधा बाउंसर डाली जहाँ तेज बाउंसर येन्सन के हेलमेट के पिछले हिस्से में जा लगी । गेंद लगने के साथ वे मैदान पर बैठ गए।

पहला ही मैच बनाने वाला था आखिरी ?

आवेश की बाउंसर लगने के साथ ही येन्सन दर्द में दिखे। जहाँ गेंद ने सीधा हेलमेट का रुख करते हुए मार्को के सर के पिछले हिस्से में लगी जिसके बाद मैच 5-7 मिनट रुका रहा ।

वहीँ  बाउंसर झेलने के बाद  येन्सन ने डीप मिडविकेट पर अगली गेंद पर हवाई शॉट खेलना चाहा लेकिन ऋतुराज ने उनका कैच पकड़ उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया । यह मार्को का पहला मैच था जहाँ आवेश की गेंद पर गनीमत रही की वे चोटिल नहीं हुए और कोई घटना नहीं घटी ।

Leave a Comment