बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान लाइमलाइट में रहना कम पसंद करते हैं लेकिन जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि, आमिर शतरंज के भी माहिर खिलाड़ी है ।
आमिर अक्सर फ्री टाइम में शतरंज खेलते नजर आते हैं। इसी बीच उनका पाला बॉलीवुड की बॉर्बी डॉल कही जाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ से भी पड़ा था। कैटरीना कैफ और आमिर खान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आमिर खान कैटरीना और सलमान को लेकर कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जिसके चलते कैटरीना ब्लश करने लगती है ।
कटरीना आमिर
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से शादी रचा ली है और ये दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। इससे पहले कैटरीना ने काफी लंबे समय तक ‘दबंग’ सलमान खान को डेट किया था। सुनहरे पर्दे के साथ-साथ फैंस इस जोड़ी को निजी जिंदगी में भी काफी पसंद करते थे और हर कोई चाहता था कि सलमान खान कैटरीना से शादी कर ले।
लेकिन इसी बीच कैटरीना विक्की कौशल की दुल्हनिया बन गई। विक्की और कैटरीना कैफ की शादी के दौरान सलमान खान से जुड़े मींस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। अब आमिर खान, कैटरीना कैफ और सलमान खान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है ।
आमिर खान
दरअसल, यह वीडियो उस दौरान का है जब कैटरीना कैफ एक चैट शो का हिस्सा बनी थी। इस दौरान आमिर खान ने कैटरीना कैफ के लिए एक मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने कैटरीना को सरेआम चैलेंज किया था ।
आमिर खान ने बताया कि, इस चैलेंज में दोनों के बीच शतरंज का मुकाबला होगा जिसमें अगर कैटरीना हारती है तो उन्हें बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने खड़ा होकर ‘दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए’ गाना गाना होगा ।
अब दिलचस्प बात यह है कि बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुपरस्टार सलमान खान रहते हैं। जैसे ही आमिर खान ने कैटरीना को यह बात कही तो वह ब्लश करने लगी और शर्माते हुए नजरें झुका लेती है ।
आमिर खान आगे कहते हैं कि, “इस शर्त से वह इतनी डर गई कि कभी गेम खेला ही नहीं। कैटरीना मुझसे हारना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने कभी मेरे साथ चेस खेला ही नहीं।” वहीं कैटरीना मजाक में कहती है कि ‘मैं उन्हें जान से मार दूंगी’ कैटरीना से जुड़ा यह वीडियो साल 2019 का है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं ।
Aamir khan and katrina kaif
बता दें, आमिर खान और कैटरीना कैफ काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और ‘धूम -3’ जैसी फिल्मों में काम किया है। आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान मुख्य किरदार में नजर आने वाली है ।
वहीं बात करें कैटरीना कैफ के वर्कफ़्रंट के बारे में तो वह जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएगी ।
(साभार)