बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘तेजस’ से लेकर ‘धाकड़’ (Dhaakad) तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. हाल ही में कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज हुई थी, जिसे बहुत पसंद किया गया था. कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है.
इसके पीछे की वजह आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को बताया जा रहा है.इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा है. अप्रैल में आमिर (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो रही है.
जिसकी टक्कर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से होगी. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की रिलीज के चलते कंगना की ‘धाकड़’ को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए मेकर्स ने फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट को आगे करने का फैसला किया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘धाकड़’ 20 मई, 2022 को रिलीज होगी.’धाकड़’ में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) शानदार एक्शन और स्टंट करती नजर आएंगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही बताया गया था कि यह देश की पहली फीमेल लीड एक्शन-थ्रिलर मूवी है.
इसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अपने एक्शन अवतार के लिए कंगना ने कई महीनों की ट्रेनिंग ली है. वहीं, अर्जुन रामपाल इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.
गौरतलब है कि आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और सुपरस्टार यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होंगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ यश की दमदार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ का सीक्वल है.
जिसने साल 2019 में देशभर में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने साउथ के साथ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है, जिसे अगले साल की एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है. ‘थ्री इंडियट्स’ के बाद एक बार फिर इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी नजर आएगी.